चुनाव : बोचहां में 17 का नामांकन रद, नौ ने लिया नाम वापस

बोचहां प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर नामाकन के बाद नौ लोगों ने अपना नामाकन पत्र वापस लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 04:05 AM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 04:05 AM (IST)
चुनाव : बोचहां में 17 का नामांकन रद, नौ ने लिया नाम वापस
चुनाव : बोचहां में 17 का नामांकन रद, नौ ने लिया नाम वापस

मुजफ्फरपुर : बोचहां प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर नामाकन के बाद नौ लोगों ने अपना नामाकन पत्र वापस लिया है। वहीं, विभिन्न पदों के 17 नामाकन पत्र को आरओ सह बीडीओ ने रद कर दिया। नामाकन वापस लेने वालों में वार्ड सदस्य के 6, पंचायत समिति सदस्य के एक और पंच के दो उम्मीदवार शामिल रहे। वहीं, पंच के 12, वार्ड सदस्य के 3, सरपंच के एक और पंचायत समिति सदस्य के एक उम्मीदवारों का नामाकन रद कर दिया गया। इसकी जानकारी आरओ सह बीडीओ सुभद्रा कुमारी, एआरओ सह जेएसएस रणधीर कुमार, एआरओ सह बीसीओ काíतक कुमार आदि ने दी।

मुशहरी में मुखिया व सरपंच के सभी नामांकन वैध

मुशहरी में नामाकन पत्रों की संवीक्षा के उपरात कुल 3247 नामाकन पत्र स्वीकृत किए गए। बताते चलें कि मुखिया, सरपंच, पंसस, वार्ड सदस्य और पंच के कुल 806 पदों के विरुद्ध मुशहरी में 3282 अभ्यíथयों ने नामाकन पत्र दाखिल किया था। इनमें मुखिया और सरपंच पद के सभी नामाकन वैध पाए गए। पंसस का एक नामाकन आरक्षण कोटि की अर्हता पूरी न कर पाने के कारण निर्वाची पदाधिकारी द्वारा रद किया गया। मंगलवार को वार्ड और पंच पदों की संवीक्षा पूरी की जा सकी। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ महेश चंद्र ने बताया कि वार्ड सदस्य के 1807 नामाकनों में से 19 नामाकन रद किए गए और 1788 नामाकन स्वीकृत किए गए। पंच के 837 नामाकन में से 15 नामाकन रद करते हुए 822 नामाकन स्वीकृत किए गए। उन्होंने बताया कि बुधवार को शाम तीन बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद अभ्यíथयों को चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। निर्वाची पदाधिकारी ने अभ्यíथयों से अनुरोध किया है कि अपना चुनाव चिह्न प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी शाम में या गुरुवार को आएं ताकि अनावश्यक भीड़ जमा न हो और सभी को सुविधाजनक तरीके से चुनाव चिह्न उपलब्ध कराया जा सके।

chat bot
आपका साथी