बारिश से 1640 हेक्टेयर फसल बर्बाद, अनुदान की आस में बगहा के किसान

बगहा। मई से आरंभ बारिश ने इस वर्ष सबसे अधिक कुठाराघात प्रखंड के फसलों पर किया है। रामनगर प्रखंड के स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 05:01 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 05:01 PM (IST)
बारिश से 1640 हेक्टेयर फसल बर्बाद, अनुदान की आस में बगहा के किसान
बारिश से 1640 हेक्टेयर फसल बर्बाद, अनुदान की आस में बगहा के किसान

बगहा। मई से आरंभ बारिश ने इस वर्ष सबसे अधिक कुठाराघात प्रखंड के फसलों पर किया है। रामनगर प्रखंड के सभी पंचायतों में बारिश व बाढ़ से धान, सब्जी व गन्ने की फसल बर्बाद हुई है। हालांकि इन क्षतिग्रस्त फसलों के एवज में सरकार व विभाग की तरफ से अभी तक केवल आश्वासन ही दिया गया है। इसकी भरपाई के लिए किसानों को धान व गोभी के बीज आकस्मिक फसल योजना के रूप में उपलब्ध कराया गया है। जो ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। अनुदान के लिए सैकड़ों किसान पलकों पर आस लिए बैठे हैं। बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे के लिए बराबर मांग भी उठ रही है। पर, स्थानीय अधिकारी व कर्मी विभागीय निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। प्रखंड ई किसान भवन के सूत्रों की माने तो, प्रखंड में कुल कृषि भूमि का रकबा करीब 30 हजार 216 हेक्टेयर है। जिसमें इस मौसम में गन्ना, धान, सब्जी व अन्य खरीफ फसलों का अच्छादन करीब 30 हजार 173 हेक्टेयर भूमि पर हुआ था। वहीं इस वर्ष बारिश से कुल 1640 हेक्टेयर भूमि पर लगी फसल बर्बाद हुई है। जिसमें धान व सब्जी समेत अन्य फसल 365 व गन्ना 1275 हेक्टेयर बर्बाद हुआ है। सूत्रों की मानें तो इससे संबंधित रिपोर्ट भी जिला में भेज दी गई है। ---------------------- सभी पंचायतों में हुआ है फसल क्षति ----------------------- प्रखंड के 18 पंचायतों के अलावा नगर क्षेत्र में भी बारिश व बाढ से फसलों को नुकसान पहुंचा है। जिसमें गन्ना, सब्जी समेत सभी खरीफ फसल शामिल हैं। धोकराहा पंचायत में गन्ना, धान, सब्जी समेत अन्य फसल करीब 28 हेक्टेयर में बर्बाद है। सोनखर में 33, तौलाहा में 31, बगही सखुआनी में 48, मनचंगवा में 39, परसौनी में 36, डैनमरवा में 190, बनकटवा करमहिया में 214, नौरंगिया में 206,सपही में 86, सोहसा में 30, मठिया में 31, खटौरी में 90, भावल में 146, गुदगुदी में 128, महुई में 133,सबेया में 126, जोगिया में 132 व नगर पंचायत क्षेत्र में यह नुकसान 13 हेक्टेयर में हुआ है। ----------------------------- बयान : प्रखंड में फसलों से संबंधित आंकलन पूरा कर लिया गया है। जिसे जिला में अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेज दी गई है। जिस तरह का निर्देश प्राप्त होगा। उसी के अनुरूप कार्य किया जाएगा। प्रदीप कुमार तिवारी, बीएओ

chat bot
आपका साथी