मुजफ्फरपुर नगर निगम के सहयोग से शहर में बनाए गए 16 टीकाकरण केंद्र , आज से लगेगा टीका

महापौर की पहल पर जिला स्वास्थ्य समिति इन केंद पर टीकाकरण को तैयार। अभी 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को दिया जाएगा कोविड का टीका। नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने निगम के सहयोग से चलाए जाने वाले टीकाकरण केंद्रों की सूची जारी की।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 08:22 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 08:22 AM (IST)
मुजफ्फरपुर नगर निगम के सहयोग से शहर में बनाए गए 16 टीकाकरण केंद्र , आज से लगेगा टीका
निगम के सहयोग से शहर में 16 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।

मुजफ्फरपुर, जासं। शहरवासियों को कोरोना का टीका लेने के लिए अब बहुत दूर नहीं जाना पड़ेगा। नगर निगम के सहयोग से शहर में 16 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। महापौर सुरेश कुमार की पहल पर जिला स्वास्थ्य समिति इन केंद्रों पर आज से टीका लगाने का काम शुरू कर देगी। फिलहाल इन केंद्रों पर 45 साल से ऊपर आयु वालों को ही टीका दिया जाएगा। नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने निगम के सहयोग से चलाए जाने वाले टीकाकरण केंद्रों की सूची जारी की। 

इन केंद्रों पर आज से लगेगा टीका

एमआइटी कॉलेज : वार्ड एक, दो एवं 12,

मध्य विद्यालय जूरन छपरा : वार्ड तीन, चार एवं पांच,

पशुपालन कार्यालय भगवानपुर : वार्ड छह, सात एवं आठ,

अंचल कार्यालय आठ : वार्ड नौ, 10 एवं 27

सामुदायिक भवन सिकंदरपुर स्टेडियम : वार्ड 11, 13 एवं 14

राज नारायण सिंह कॉलेज बालूघाट : वार्ड 15, 16 एवं 17

महिला शिल्प कला भवन उच्च विद्यालय : वार्ड 18, 19 एवं 21, बीबी कॉलेजिएट : वार्ड 20, 22, 23 एवं 24

नगर निगम ऑडिटोरियम क्लब रोड : 35, 36, 37 एवं 49

अंचल कार्यालय पांच : वार्ड 38, 39 एवं 40,

प्राथमिक विद्यालय चतुर्भुज स्थान : वार्ड 41, 42 एवं 43

मारवाड़ी हाई स्कूल चंदवारा : वार्ड 44 एवं 45

खादी भंडार : वार्ड 46, 47 एवं 48, एलएस कॉलेज : वार्ड 28, 29 एवं 30

पॉलिटेक्निक कॉलेज : वार्ड 25, 26 एवं 34

आरडीएस कॉलेज : वार्ड 31, 32 एवं 33 । नगर आयुक्त ने कहा कि सुविधा के लिए वार्ड दिया गया है। वैसे किसी भी केंद्र पर 45 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति टीका ले सकता है।  

नियमित शिक्षक भी करेंगे ऑनलाइन कक्षा संचालन

मुजफ्फरपुर : महाविद्यालयों के नियमित शिक्षक भी गर्मी की छुट्टी में ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन करेंगे। राज्य की उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी ने कुलपति एवं कुलसचिव को यह आदेश दिया है। भेजे गए पत्र में कहा गया है कि पटना सहित अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों द्वारा गेस्ट टीचर को गर्मी की छुट्टी में ऑनलाइन कक्षा संचालन का आदेश दिया, जबकि नियमित के विरोध से इससे अलग रखा गया। इसकी जानकारी मिलने के बाद उन्होंने नियमित शिक्षकों को भी गर्मी की छुट्टी में ऑनलाइन कक्षा संचालन कराने का आदेश कुलपति को दिया।

chat bot
आपका साथी