शहरी क्षेत्र में 82 स्थानों पर 15435 को लगाया गया टीका

वन वीक नगर निगम कम्पलीट अभियान के तहत पहले दिन शहरी क्षेत्र समेत से जिले के अन्य टीकाकरण केंद्रों पर कुल 15435 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 03:02 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 03:02 AM (IST)
शहरी क्षेत्र में  82 स्थानों पर 15435 को लगाया गया टीका
शहरी क्षेत्र में 82 स्थानों पर 15435 को लगाया गया टीका

मुजफ्फरपुर : वन वीक नगर निगम कम्पलीट अभियान के तहत पहले दिन शहरी क्षेत्र समेत से जिले के अन्य टीकाकरण केंद्रों पर कुल 15435 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई। इसमें 11894 को पहला डोज और 3541 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। महाभियान को सफल बनाने के लिए शहरी क्षेत्र के 49 वाडरें को चार भागों में बांटकर अभियान चलाया गया। 4 शहरी पीएचसी में जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त किए गए एक-एक मजिस्ट्रेट की मानिटरिग में वैक्सीनेशन दी गई। सिविल सर्जन डा. विनय कुमार शर्मा, केअर इंडिया के समन्वयक सौरभ तिवारी, डीपीएम बीपी वर्मा समेत अन्य अधिकारी ने अघोरिया बाजार, कन्हौली, ब्रह्मपुरा, बालूघाट समेत कई केंद्रों का निरीक्षण किया। भारी भीड़ को देखते हुए कर्मियों को तेजी से वेरीफिकेशन कर वैक्सीनशन का निर्देश दिया। इधर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजय कुमार पांडेय ने बताया कि शहरी क्षेत्र के 77 केंद्र समेत जिले के 82 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। शहरी क्षेत्र में सदर अस्पताल में 730 , बालू घाट पीएचसी अंतर्गत 1677, ब्रह्मपुरा पीएचसी में 1840, अघोरिया बाजार में 3004, कन्हौली में 3290, शाहरी क्षेत्र के अन्य केंद्रों पर 3874 व एसकेएमसीएच में 780 लोगों को टिका दिया गया। इसके अलावा कटरा में टीका वाली नाव पर 100 लोगों को टिका दी गई। वही मीनापुर में 30, मोतीपुर में 10, पारू में 70 लोगों को भी कोरोना का टीका दिया गया।

-40 हजार डोज आया

नगर निगम और नगर परिषद, नगर पंचायत क्षेत्र में वैक्सीनशन के लिए मुख्यालय से शनिवार शाम 40000 डोज उपलब्ध कराया गया। वैक्सीन स्टोर इंचार्ज शत्रुघ्न चौधरी ने बताया कि 40000 डोज मिला है। जिसे विभिन्न सेंटरों पर वितरित कर दिया गया है। इसमें औराई, बांद्रा, गायघाट, कांटी, कुढ़नी, मड़वन, मोतीपुर, मुशहरी पीएचसी को 400-400 डोज दिया गया है। जबकि कटरा पीएचसी को 700, मीनापुर को 2000, पारू को 600, सरैया को 600, एसकेएमसीएच को 600, सदर अस्पताल को 1200 और शहरी विभिन्न क्षेत्रों के लिए 29100 डोज वितरित किया गया है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि टीकाकरण का लक्ष्य हर हाल में पूरा किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी