मुजफ्फरपुर में 15 नए संक्रमित मिले

जिले में शुक्रवार को 3242 संदिग्ध मरीजों की कोरोना जांच कराई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 04:29 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 04:29 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में 15 नए संक्रमित मिले
मुजफ्फरपुर में 15 नए संक्रमित मिले

मुजफ्फरपुर : जिले में शुक्रवार को 3242 संदिग्ध मरीजों की कोरोना जांच कराई गई। इसमें 15 लोग पॉजिटिव पाए गए। जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को 21 मरीज स्वास्थ हुए। सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं, जिले में अबतक 59 कोरोना के सक्रिय मामले हैं।

71 केंद्रों पर 3641 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका

जिले में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने 79 केंद्रों पर 9960 को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन मात्र 71 केंद्रों पर 3641 लोगों को टीका लगाया गया। इसमें चार हेल्थ वर्कर को पहली व 61 को दूसरी, 65 फ्रंटलाइन को दूसरी, 18 प्लस के 1806 को पहली व 718 को दूसरी, 45 से 59 आयु वर्ग वाले 672 लोगों को पहली व 169 को दूसरी और 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 169 को पहली व 33 लोगों को दूसरी डोज दी गई।

34,450 डोज आई कोरोना वैक्सीन, 18 साल वालों को लगेगा टीका

कोरेाना टीकाकरण को गति देने के लिए जिले में 34,450 डोज वैक्सीन आई है। इसके साथ ही 18-44 साल आयु वर्ग को वैक्सीन देने की तैयारी चल रही है। वैक्सीन स्टोर के इंचार्ज शत्रुघन चौधरी ने बताया कि अभी जिले के लिए 34,450 डोज मिली है। सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर के लिए भी वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। सीतामढ़ी को 11010, शिवहर को 2030 व वैशाली को 1060 डोज उपलब्ध कराई गई है।

दामुचौक पर लगेगा टीकाकरण शिविर

डॉ.सच्चिदानंद सिन्हा विचार मंच की ओर से शनिवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। दामूचक रोड स्थित सोंधो हाउस में संदीप कुमार के आवासीय परिसर में टीकाकरण शिविर लगेगा। इसमें 18 से 44 वर्ष, 45 वर्ष से अधिक के लोगों और दूसरी डोज लेने वाले लोगों को कोविशील्ड की डोज दी जाएगी। ये जानकारी संस्था के प्रधान सचिव अजीत कुमार ने दी है।

chat bot
आपका साथी