जिले में 14 नए संक्रमित मिले, 26 हुए स्वस्थ

जिले में शुक्रवार को 14 नए संक्रमित मिले। वहीं 26 लोगों ने कोरोना की जंग जीती।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 01:58 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 01:58 AM (IST)
जिले में 14 नए संक्रमित मिले, 26 हुए स्वस्थ
जिले में 14 नए संक्रमित मिले, 26 हुए स्वस्थ

मुजफ्फरपुर। जिले में शुक्रवार को 14 नए संक्रमित मिले। वहीं, 26 लोगों ने कोरोना की जंग जीती। सिविल सर्जन डॉ.एसपी सिंह ने बताया कि जो लोग कोरोना के संकमण में आए हैं। उनके संपर्क में रहने वाले की पहचान की जाएगी। कोरोना जांच के बाद वह संक्रमित मिले तो उनको होम क्वारंटाइन पर रखा जाएगा। रेलवे जंक्शन के टिकट काउंटर के पास एक और कोरोना जांच सेंटर खोला गया है। उन्होंने सभी लोगों से मास्क लगाने और शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने की अपील की। सिविल सर्जन ने कोराना के साथ गर्मी में बच्चों के लिए जानलेवा साबित होने वाली एक्यूट इंसेफलाइटिस सिड्रोम से बचाव के लिए तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया। शुक्रवार को उन्होंने समीक्षा की। सीएस ने कहा कि पिछले साल के तमाम डाटा की समीक्षा करने के बाद उसके मुताबिक प्लान तैयार हो। कौन-कौन गांव सबसे ज्यादा प्रभावित रहे, उसपर नजर रखने की जरूरत है।

सदर अस्पताल के महिला वार्ड में रहेगा कोरोना वैक्सीन का भंडार : कोरोना वैक्सीन लॉचिग के साथ उसके भंडारण की तैयारी चल रही है। सदर अस्पताल के पुराने महिला वार्ड का वैक्सीन रखने के लिए चयन किया गया है। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.विनय कुमार शर्मा ने बताया कि सदर अस्पताल का महिला वार्ड पूरी तरह से जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के सामने मातृ शिशु सदन में चला गया है। इसके बाद से इन दिनों पुराना महिला वार्ड खाली है। इस वार्ड में 15 फीट लंबा व चौड़ा वैक्सीन स्टोरेज बनाया जाएगा। मुख्यालय से इसे इंस्टॉल करने के लिए टेक्नीशियन की टीम आएगी। इसकी तैयारी चल रही है।

chat bot
आपका साथी