मुजफ्फरपुर में 355 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 14 की मौत

जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से 14 लोगों की मौत हो गई। वहीं 355 नए पॉजिटिव पाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 02:50 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 02:50 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में 355 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 14 की मौत
मुजफ्फरपुर में 355 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 14 की मौत

मुजफ्फरपुर : जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से 14 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 355 नए पॉजिटिव पाए गए हैं। 440 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। सरकारी और निजी अस्पतालों में 379 मरीजों का इलाज चल रहा है। एसकेएमसीएच में आठ, अशोका अस्पताल में दो और प्रसाद, ग्लोकल व ग्लेक्सी अस्पताल में एक-एक की मौत हुई। वहीं विजयी छपरा इलाके में एक नर्सिंग होम से रेफर मरीज की तुर्की मेडिकल कॉलेज ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई।

जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 3698 संदिग्धों के नमूनों की कोरोना जांच कराई गई थी। वहीं अब तक जिले में 5901 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। सिविल सर्जन डॉ.एसके चौधरी ने बताया कि कहीं कोई समस्या आने पर तुरंत उसका निदान कराया जा रहा है। सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों तक मरीजों के इलाज पर निगाह रखी जा रही है।

एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ.बीएस झा ने बताया कि उनके यहां कोविड मरीजों के लिए 200 बेड हैं। वहीं, 159 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। सरकार की ओर से संचालित ग्लोकल अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ.सीके दास ने बताया कि उनके यहां 60 बेड हैं। 25 मरीज भर्ती हैं। अल्पसंख्यक छात्रावास में चल रहे कोविड केयर सेंटर के प्रभारी डॉ.अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उनके यहां सौ बेड हैं और मात्र आठ मरीज भर्ती हैं। मां जानकी अस्पताल में 40 बेड हैं और 20 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसी क्रम में श्री हॉस्पिटल में 10, अशोका अस्पताल में 35, ग्लेक्सी अस्पताल बैरिया में 20, वैशाली कोविड केयर में 30, प्रसाद हॉस्पिटल में 50 और आइटी मेमोरियल में 22 बेडों पर संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

chat bot
आपका साथी