Muzaffarpur Coronavirus Update: 139 मिले नए संक्रमित, 70 ने जीत ली कोरोना से जंग

Muzaffarpur Coronavirus News Updateजिले में सोमवार को फिर 139 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 70 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए।

By Edited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 02:06 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 07:23 AM (IST)
Muzaffarpur Coronavirus Update: 139 मिले नए संक्रमित, 70 ने जीत ली कोरोना से जंग
Muzaffarpur Coronavirus Update: 139 मिले नए संक्रमित, 70 ने जीत ली कोरोना से जंग

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Muzaffarpur Coronavirus News Update: जिले में सोमवार को फिर 139 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 70 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए। संक्रमितों के संपर्क में आने वालों के नमूने संग्रहित किए जाएंगे। एसीएमओ डॉ.विनय कुमार शर्मा ने बताया कि नमूना जांच का दायरा बढ़ाया गया है। इसके तहत 2015 लोगों के नमूने संग्रहित किए गए। धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ेगी और तीन हजार तक इसे किया जाएगा।

 कंटेनमेंट जोन में आशा व आंगनबाड़ी के माध्यम से लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। यहां से टीम जाकर उनके नमूने संग्रहित कर रही है। मोतीपुर में गर्भवती का लिया गया नमूना केयर इंडिया के जिला समन्वयक सौरभ तिवारी की देखरेख में मोतीपुर पीएचसी में 114 गर्भवती के नमूने संग्रहित किए गए। वहां पर कोरोना जांच की भी समीक्षा हुई। कंटेनमेंट जोन में रहने वाले उम्रदराज, बीमारी, गर्भवती, कोरोना के लक्षण वाले और जो संक्रमित के संपर्क में आए उनके नमूने लिए जाएंगे।

संक्रमित नहीं मिलने पर हटेगा कंटेनमेंट जोन

कंटेनमेंट जोन में अंतिम संक्रमित मिलने के 14 दिन तक निगरानी रहेगी। अगर 14 दिन तक वहां कोई भी संक्रमित नहीं मिला तो कंटेनमेंट जोन हटा लिया जाएगा। अगर 13 दिन पूरे होने के बाद कोई संक्रमित मिला तो यह चक्र फिर 14 दिन का हो जाएगा। जिला कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ.सीके दास ने बताया कि सोमवार को 126 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 70 लोग स्वस्थ हुए।

 साहेबगंज में छह पॉजिटिव, गांधी चौक सील साहेबगंज पीएचसी में सोमवार को 88 लोगों की कोरोना जाच हुई जिसमें 6 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें चार साहेबगंज मुख्य बाजार,1 बैद्यनाथपुर तथा 1 माधोपुर हजारी के निवासी हैं। साहेबगंज मुख्य बाजार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 16 हो गई है जिससे लोगों में हड़कंप है। इधर, मुख्य बाजार स्थित गाधी चौक के समीप कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 होने के बाद प्रशासन ने हॉट स्पॉट मानते हुए बास-बल्ला लगाकर 14 दिनों के लिए सील कर दिया।

chat bot
आपका साथी