सरैया में डीलर के घर से 136 कार्टन शराब जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम ने सरैया थाना क्षेत्र के परहिया में जनवितरण प्रणाली के दुकानदार के घर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jan 2021 04:13 AM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2021 04:13 AM (IST)
सरैया में डीलर के घर से 136 कार्टन
शराब जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार
सरैया में डीलर के घर से 136 कार्टन शराब जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने सरैया थाना क्षेत्र के परहिया में जनवितरण प्रणाली के दुकानदार के घर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त की है। इस दौरान धंधेबाज डीलर चंदेश्वर राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि मौके से उनका बेटा भाग निकला। उत्पाद अधीक्षक संजय राय ने बताया कि आरोपित के घर के बाहर नवनिर्मित शौचालय से 136 कार्टन शराब बरामद की गई है। इसके अलावा कुछ कार्टन केला के बागान और कददू के पेड़ के पास छुपाकर रखा गया था। उन्होंने कहा कि आरोपित धंधेबाज के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर जेल भेजने की कवायद की जा रही है। इसमें विभिन्न ब्रांडों की महंगी शराब है, जो झारखंड व चंडीगढ़ निर्मित है। बताया गया कि गुप्त सूचना मिली कि डीलर व उनके पुत्र शराब का स्टॉक मंगवाकर धंधा करता है। इसके बाद उत्पाद निरीक्षक अभिनव कुमार और अवर निरीक्षक बमबम कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर कार्रवाई की गई। जांच में पता चला कि नए साल को लेकर शराब की खेप मंगवाई गई थी। इसमें से कुछ कार्टन को चोरी-छिपे रात में कई जगहों पर भेज दिया गया है। शेष शराब के कार्टन को भी ठिकाने लगाने की तैयारी थी। इसी बीच छापेमारी कर दी गई। उत्पाद विभाग की पूछताछ में पता चला कि आरोपित का कई राज्यों के शराब धंधेबाजों से संपर्क है। जिले में कई जगहों पर उसका सिडिकेट फैला हुआ है। टीम उससे पूछताछ कर पूरे सिडिकेट में शामिल धंधेबाजों पर नकेल कसने की कवायद में जुटी है। लाइसेंस रद करने के लिए उत्पाद विभाग की ओर से प्रस्ताव भेजा जाएगा। साथ ही उनका विभिन्न बैंकों खातों का डिटेल खंगाला जाएगा, ताकि अवैध ढंग से अर्जित संपति को जब्त करने की भी कार्रवाई की जा सके।

-------

chat bot
आपका साथी