कांटी से 135 कार्टन शराब बरामद

कांटी थाना के गोविदपुर फुलकाहा गांव में एंटी लीकर टास्क फोर्स ने छापेमारी कर 135 कार्टन शराब व एक कार जब्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 02:12 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 02:12 AM (IST)
कांटी से 135 कार्टन शराब बरामद
कांटी से 135 कार्टन शराब बरामद

मुजफ्फरपुर। कांटी थाना के गोविदपुर फुलकाहा गांव में एंटी लीकर टास्क फोर्स ने छापेमारी कर 135 कार्टन शराब व एक कार जब्त किया है। टास्क फोर्स प्रभारी मो शुजाउद्दीन के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई। बोलेरो पर शराब के कार्टन लादने की सूचना पर टास्क फोर्स की टीम वहां पहुंची थी। पुलिस टीम को देखते ही पांच धंधेबाज बोलेरो लेकर फरार हो गया। टीम ने धंधेबाज के मुर्गी फार्म में छापामारी की। यहां से भी शराब जब्त की गई। शराब को कांटी थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। कांटी थाना पुलिस ने निक्कु, निवेश, राजा समेत पांच शराब के धंधेबाजों को चिन्हित किया है। सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस पर हमला मामले में महिला गिरफ्तार कथैया थाना पुलिस पर हमला मामले मे फरार ठीकहा निवासी कौशल्या देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वह आठ माह से फरार थी। नशे में हंगामा करते गिरफ्तार कथैया पुलिस ने हरपुर गाव मे छापामारी कर शराब पीकर हंगामा करने व स्वजनों के साथ मारपीट मामले मे अरविंद सिंह को गिरफ्तार किया है। जांच मे शराब पीने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेजा है।

थाने के सामने घर से शराब बरामद

हथौड़ी थाना के सामने एक घर से रविवार को करीब सात लीटर शराब बरामद हुई। मकान मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष विनोद दास ने बताया कि सहिला रामपुर चौक से मो.अरमान के घर से सात लीटर शराब बरामद हुई हैं। इसके बाद से शराब धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है।

chat bot
आपका साथी