BRA Bihar University: पीजी में 24 दिनों में आए 13291 आवेदन, 30 तक आवेदन का समय

BRA Bihar University बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से पीजी सत्र-2020-22 में नामांकन के लिए 24 दिनों से आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। सबसे अधिक इतिहास में दो हजार आए आवेदन। बॉटनी रसायन और होमसाइंस में दिलचस्पी कम।

By Murari KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 08:14 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 08:14 AM (IST)
BRA Bihar University: पीजी में 24 दिनों में आए 13291 आवेदन, 30 तक आवेदन का समय
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय बिल्डिंग की फाइल फोटो।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से पीजी सत्र-2020-22 में नामांकन के लिए 24 दिनों से आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। विभिन्न विषयों में नामांकन के लिए अबतक कुल 13291 विद्यार्थियों ने आवेदन दिए हैं। सबसे अधिक आवेदकों की संख्या इतिहास में दिखी है। इसमें 1917 छात्र-छात्राओं ने आवेदन दिया है। जबकि, कॉमर्स में 1794, मनोविज्ञान में 1299, जूलॉजी में 1112, गणित में 1037, भूगोल में 941, राजनीति विज्ञान मेें 926 आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं अर्थशास्त्र में 836, भौतिकी में 829, ङ्क्षहदी में 715, अंग्रेजी में 674 आवेदन आए हैैं। गृह विज्ञान, रसायनशास्त्र, बॉटनी, समाजशास्त्र जैसे विषयों में छात्रों की रूचि कम दिख रही है। जबकि, उर्दू, इलेक्ट्रॉनिक्स, म्युजिक, एआइएचएंड सी, संस्कृत, दर्शनशास्त्र, मैथिली और पर्सियन में आवेदकों की संख्या सौ से कम है। कई विषयों में तो आंकड़ा दहाई अंक तक भी नहीं पहुंचा है।

 बता दें कि विवि के विभिन्न पीजी विभागों और कॉलेजों को मिलाकर करीब 5350 सीटों पर पीजी में नामांकन की प्रक्रिया होनी है। नामांकन अंकों के आधार पर निकले मेधा सूची जारी होने के आधार लिया जाएगा। इसबार ऑनस्पॉट नामांकन का विकल्प नहीं दिया जाएगा। पिछले सत्र में ऑनस्पॉट नामांकन के दौरान हुए हंगामा और अराजक स्थिति को देखते हुए विवि की ओर से यह निर्णय लिया गया है।

 विवि की ओर से 25 मार्च से पीजी में नामांकन के लिए पोर्टल खोला गया था। पहले 15 अप्रैल तक का समय दिया गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए संस्थानों को बंद करने का निर्देश जारी होने के बाद इसे 30 अप्रैल तक खोल दिया गया। डीएसडब्ल्यू प्रो.अभय कुमार ङ्क्षसह ने कहा कि जिन छात्रों ने अबतक आवेदन नहीं दिया है वे शीघ्र आवेदन कर लें। क्योंकि, इसके बाद मेधा सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऐसे में छात्रों के पास आवेदन का यह अंतिम मौका है। 

chat bot
आपका साथी