पश्चिम चंपारण के पीएम आवास योजना के 1201 लाभुकों ने राशि उठाकर नहीं बनाया आवास, दायर होगा नीलाम पत्र

रामनगर प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना का हाल यह है कि कई लाभुक इसकी प्रथम किस्त व द्वितीय किस्त की राशि का उठाव करने के बावजूद आवास का निर्माण नहीं करा सके हैंं। अब ऐसे 1201 लाभुकों पर नीलाम पत्र दायर करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

By Vinay PankajEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 04:50 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 04:50 PM (IST)
पश्चिम चंपारण के पीएम आवास योजना के 1201 लाभुकों ने राशि उठाकर नहीं बनाया आवास, दायर होगा नीलाम पत्र
रामनगर के प्रधानमंत्री आवास योजना के 1201 लाभुकों पर नीलाम पत्र दायर होगा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पश्चिम चंपारण (बगहा), जागरण संवाददाता। पश्चिम चंपारण के रामनगर प्रखंड के 1201 प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों पर नीलाम पत्र दायर होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ वर्ष 2016-17 में किया गया था। इसका उद्देश्य प्रखंड के लोगों को अपना छत मुहैया कराना था। पर, इस योजना का माखौल वही लोग उड़ा रहे हैं जिनको इस योजना का लाभ दिया गया है। आज का हाल यह है कि कई लाभुक इसकी प्रथम किस्त व द्वितीय किस्त की राशि का उठाव करने के बावजूद भी करीब एक साल में अपना आवास निर्माण नहीं करा सके हैं। अब ऐसे लाभुकों पर नीलाम पत्र दायर करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ऐसे लोगों की संख्या दर्जन में नहीं बल्कि सैकड़ों में है। विभागीय सूत्रों की मानें तो ऐसे 1201 लाभुक हैं। जिन्होनें राशि के उठाव के बाद निर्धारित मानक तक अपने मकान का निर्माण नहीं किया है। इसमें वर्ष 2016-17, 2017-18 के साथ वर्ष 2019-20 के लाभुक भी शामिल हैं। बता दें कि वर्ष 2016-17 में प्रथम किस्त के रूप में 55 हजार रुपये की राशि का उठाव लाभुकों ने किया है। जबकि वर्ष 2017-18 व 2019-20 में यह राशि 45 हजार रुपये है। कई लोगों ने इसके दूसरे किस्त की राशि का उठाव भी कर लिया है। पर, एक वर्ष के अंदर कोई कार्य नहीं कराया है।

इन पंचायतों के हैं लाभुक :

रामनगर प्रखंड की सभी 18 पंचायतों में ऐसे लाभुक है जिन्होनें राशि का उठाव कर आवास का निर्माण नहीं कराया है। कुल 1201 में बगही में 68, बनकटवा करमहिया में 99, भावल में 03, डैनमरवा में 08, धोकराहा में 18, गुदगुदी में 114, खटौरी में 168, मठिया में 67, परसौनी में 115, सपही में 32, तौलाहा 53, जोगिया में 24, महुई में 51, मनचंगवा में 51, नौरंगिया में 152, सबेया में 31, सोहसा में 93 व सोनखर में 54 लाभुक हैं जिनपर यह कार्रवाई की जाएगी।

इस संबंध में प्रखंड आवास पर्यवेक्षक हेमंत कुमार कहते हैं कि इन सभी पर नोटिस की प्रक्रिया की जा चुकी है। कई बार संपर्क भी किया गया। अब नीलाम पत्र दायर करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

chat bot
आपका साथी