Covid Vaccine: दरभंगा के दस केंद्रों पर वैक्सीनेशन के लिए 1179 वायल आवंटित, टीकाकरण कल

Darbhanga Covid Vaccine News Update पहले चरण में 16 जनवरी को कोरोना से बचाव के लिए 10 केंद्रों पर कोविड के 1179 वायलों की आपूर्ति गुरूवार को कर दी गई है। पुलिस सुरक्षा में सभी केंद्रों पर की गई आपूर्ति। 10585 लाभार्थियों को किया जाएगा टीकाकरण।

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 08:46 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 08:46 AM (IST)
Covid Vaccine: दरभंगा के दस केंद्रों पर वैक्सीनेशन के लिए 1179 वायल आवंटित, टीकाकरण कल
दरभंगा के दस केंद्रों पर वैक्सीनेशन के लिए 1179 वायल आवंटित

दरभंगा, जासं। पहले चरण में 16 जनवरी को कोरोना से बचाव के लिए 10 केंद्रों पर कोविड के 1179 वायलों की आपूर्ति गुरूवार को कर दी गई है। उस दिन 10585 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण किया जाएगा। वैक्सीनेशन वायल को पुलिस की सुरक्षा में इम्युनाइजेशन वैन से जिले के दस केंद्रों पर भेजा गया। इसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर को 535 कर्मियों  के लिए 600 डोज,  बहेड़ी के 1449 कर्मियों के लिए 1610 डोज, हनुमाननगर के 398 कर्मियों के लिए 450 डोज, केवटी के 1115 कर्मियों के लिए 1240 डोज, जाले के 890 कर्मियों के लिए 990 डोज वाली वायल की आपूर्ति की गई है।

 इसके अलावा मनीगाछी के 660 कर्मियों के लिए 680 डोज और  सिंहवाड़ा के 900 कर्मियों के लिए एक हजार डोज वाली वायल की आपूर्ति की गई है। इसके अलावा डीएमसीएच के 1332 कर्मियों के लिए 1480 डोज, सिविल सर्जन कार्यालय के 286 कर्मियों के लिए  320 डोज, निजी नर्सिंग अस्पताल के 2848 कर्मियों के लिए 3170 डोज, फ्रोंट लाइन के 260 कर्मियों के लिए 230 डोज और केंद्रीय स्वास्थ्य कर्मियों के  लिए 20 डोज वाली वायल की आपूर्ति की गई है। निजी नर्सिंग होम में पारस और आरबी मेमोरियल अस्पताल है। लाभार्थियों की सूची हरेक केंद्रों पर आज उपलब्ध करा दी गई है।  

वायल की मॉनिटरिंग मोबाइल पर

कोविड वायल के कोल्ड चेन मेंटेन की मॉनिटरिंग 24 घंटे मोबाइल पर शुरू हो गई है। इस वायल को प्लस दो से प्लस आठ तक तापमान पर रखना है। इस वायल का तापमान प्लस आठ से ऊपर होने पर इससे जुड़े अधिकारियों को अल्र्ट मेसैज आएगा। इसके बाद स्थानीय, पटना और दिल्ली के अधिकारी सजग हो जाएंगे। फिर इस वायल को तय तापमान पर लाने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। इस वायल पर निगरानी रखने के लिए एक दिन के तीन शिफ्टों में क्षेत्रीय वैक्सीन सेंटर में आधा दर्जन कर्मियों को तैनात किया गया है। 

इस बारे में सिविल सर्जन ने कहा कि डॉ. संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि कोवोड वायल कोल्ड चेन मेंटेन के लिए उस दिन के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है। जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन वायल की आपूर्ति हो गई है।

chat bot
आपका साथी