मिठनपुरा में 117 कार्टन शराब जब्त, चार आरोपित गिरफ्तार

मिठनपुरा थाना क्षेत्र के लेप्रोसी मिशन चौक के समीप से 117 कार्टन शराब पुलिस ने जब्त की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 01:48 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 01:48 AM (IST)
मिठनपुरा में 117 कार्टन शराब जब्त, चार आरोपित गिरफ्तार
मिठनपुरा में 117 कार्टन शराब जब्त, चार आरोपित गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के लेप्रोसी मिशन चौक के समीप से 117 कार्टन शराब पुलिस ने जब्त की है। इस दौरान चार वाहनों को भी वहां से जब्त किया। मौके से चार आरोपितों को दबोचा गया। ये सभी पक्की सड़क पर गाड़ी लगाकर शराब की खेप अनलोड कर रहे थे। हालांकि पुलिस को देख सभी आरोपित भागने लगे थे। लेकिन, जवानों ने घेराबंदी कर सभी को खदेड़कर दबोच लिया। ये सभी अंतरजिला शराब सिंडिकेट से जुड़े हैं। पकड़े गए आरोपितों की पहचान सीतामढ़ी अमना के शिवम कुमार, मिठनपुरा कन्हौली लेप्रोसी मिशन चौक के विपुल कुमार उर्फ कालू, गौरव कुमार व भोला साह के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि गौरव व कालू भोला साह का बेटा है। पुलिस इन सभी से पूछताछ कर शराब के सिंडिकेट में शामिल अन्य धंधेबाजों के बारे में पता लगाकर नकेल कसने की कवायद में जुटी है। साथ ही इन सभी की निशानदेही पर और कई जगहों पर छापेमारी की गई। इसके बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में गिरफ्तार चार के अलावा और छह को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। प्राथमिकी में मधुबनी रधौली के सोनू ठाकुर उर्फ वागेरा ठाकुर, वैशाली बिददुपुर नवानगर के संजीत कुमार, मुशहरी पेठिया के मोनू कुमार, सकरा बखरी के बलिंदर साह, मिठनपुरा के सूरज कुमार, रौशन कुमार, भोला साह, विपुल कुमार, शिवम कुमार व गौरव कुमार को आरोपित किया गया है। मामले में नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की खेप मंगवाकर अनलोड की जा रही थी। सूचना पर मिठनपुरा थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर शराब जब्त की। इसके साथ ही दो आटो, एक कार व एक बाइक वहां से जब्त की गई है। कहा जा रहा कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब की खेप मंगवाई गई थी। सिंडिकेट में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर कवायद तेज कर दी गई है।

-------

chat bot
आपका साथी