Coronavirus: समस्तीपुर में पीएचसी प्रभारी समेत 108 नए मरीज हुए संक्रमित, जिले में 414 पर पहुंचा एक्टिव केस

Coronavirus Samastipur News Udpate समस्तीपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के 108 नए संक्रमित मरीज सामने आए है । इसी के साथ जिले में 414 पर पहुंचा एक्टिव संक्रमित हो गए वहीं 45 माइक्रो कंटेनमेंट जोन एक्टिव है।

By Murari KumarEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:27 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:27 PM (IST)
Coronavirus: समस्तीपुर में पीएचसी प्रभारी समेत 108 नए मरीज हुए संक्रमित, जिले में 414 पर पहुंचा एक्टिव केस
कोरोना जांच के लिए सैंपल लेते स्वास्थ्य कर्मी।

समस्तीपुर, जागरण संवाददाता। समस्तीपुर में कोरोना वायरस संक्रमण ने फिर से गदर मचा दिया है। कोरोना संक्रमण बेलगाम हो गया है। कोरोना के दूसरे चरण में अब तक के सबसे अधिक जिले के अलग-अलग प्रखंडों में 108 नए संक्रमित मरीज सामने आए है। इसमें उप विकास आयुक्त व उनके परिवार के सदस्य, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समस्तीपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी व एपीएचसी मोरदीवा के कर्मी भी संक्रमित हुए है। समस्तीपुर शहरी क्षेत्र में 11, ग्रामीण क्षेत्र में 20, पूसा, वारिसनगर व शिवाजीनगर में सात-सात, रोसड़ा, विद्यापतिनगर व सरायरंजन में छह-छह, पटोरी व खानपुर के पांच-पांच, मोहिउद्दीनगर के चार, दलसिंहसराय, हसनपुर, मोरवा, ताजपुर, कल्याणपुर के तीन-तीन, विभूतिपुर, उजियारपुर व बिथान के दो, मोहनपुर के एक मरीज रहने वाल है। इसको लेकर 3911 लोगों की जांच कराई गई थी। इसके साथ ही जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 414 हो गई। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के 362 व शहरी क्षेत्र के 52 लोग शामिल है। सभी पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। फिलहाल 45 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। कोरोना की चेन को तोड़ने को लिए सभी को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना होगा। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रत्येक दिन अलग-अलग स्थानों पर जांच को सैंपल लिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी