Bihar News: दरभंगा में भोज खाने के बाद 100 लोग बीमार, कई की हालत गंभीर

Bihar News दरभंगा के छोटाईपट्टी पंचायत में हुई घटना प्रखंड विकास पदाधिकारी की तत्परता के कारण सभी को तत्काल ले जाया गया अस्पतालशादी के मटकोर कार्यक्रम में चना खाने से गांव के ही करीब 100 लोग बीमार हो गए।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 10:26 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 10:26 PM (IST)
Bihar News: दरभंगा में भोज खाने के बाद 100 लोग बीमार, कई की हालत गंभीर
दरभंंगा के एक गांव में शादी के कार्यक्रम में भोज खाने से बीमार लोगों का चल रहा इलाज। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

दरभंगा, जासं। दरभंगा जिले के सदर प्रखंड की छोटाईपट्टी पंचायत के मामल गांव में शादी के मटकोर के कार्यक्रम के दौरान रविवार की रात चना खाने से गांव के ही करीब एक सौ लोग बीमार हो गए। उनमें से करीब 30 से 40 लोगों गंभीर हो गए। बीमार लोगों में बुजुर्ग व बच्चे भी शामिल रहे। स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया। इस बीच घटना की सूचना मिलने के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि सिन्हा व स्वास्थ्य प्रबंधक रेवती रमण सक्रिय हुए। गांव में मेडिकल टीम भेजकर सबकी जांच कराई गई। सभी लोगों की हालत अब स्थिर है।

बताया गया है कि मामल गांव की एक आंगनबाड़ी सेविका की बच्चे की शादी के मौके पर मटकोर का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में गांव व आसपास के लोग शामिल थे। मटकोर के बाद इन सभी लोगों के बीच चने का वितरण किया गया। जितने लोगों ने चना खाया सभी घर पहुंचते-पहुंचते बीमार शिकार हो गए। रविवार की रात्रि जैसे तैसे सभी लोगों ने बिताया । सोमवार की सुबह से ही कई लोगों की स्थिति गंभीर हो गई । स्थानीय लोगों की मदद से कुछ लोगों को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। इस बीच मौके पर पहुंची सामाजिक कार्यकर्ता रेणु देवी, स्थानीय मुखिया अमरजीत सिंह, उप मुखिया क्विलाश मंडल, संतोष कुमार सिंह समेत दर्जनों लोगों ने सभी के लिए गाड़ी का प्रबंध कर नर्सिंग होम में भेजा। बीमार लोगों में तीन बच्चे क्रमस: सोनू मोनू और गोलू स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। बीडीओ ने बताया कि सभी लोग खतरे से बाहर हैं। लगातार सभी लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी