बिहार चुनाव 2020: मोतीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को लेकर 10 क्यूआरटी गठित

Bihar Assembly Election 2020 मोतीपुर में 28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसएसपी जयंतकांत ने दस क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) का गठन किया है। शांतिपूर्ण व सुरक्षित सभा कराने की दी जिम्मेदारी।

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 03:18 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 03:18 PM (IST)
बिहार चुनाव 2020: मोतीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को लेकर 10 क्यूआरटी गठित
मोतीपुर में 28 अक्टूबर को होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मोतीपुर में 28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसएसपी जयंतकांत ने दस क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) का गठन किया है। इस टीम की जिम्मेदारी होगी कि किसी तरह की विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो।  28 अक्टूबर को क्यूआरटी सुबह 11 से रात 10 बजे तक ऑन रोड रहेगी। 

कहां सक्रिय रहेगी कौन क्यूआरटी 

क्यूआरटी एक - इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में आठ पुलिस कर्मी मो. नं. 6202639717, क्षेत्र दामोदरपुर, करजा और तुर्की ओपी

क्यूआररटी- दो, एएसआई मधुसूदन पासवान के नेतृत्व में 9 पुलिसकर्मी मो. नं. 7979939448, क्षेत्र काजी मोहम्मदपुर, मिठनपुरा अैर बेला

क्यूआरटी- तीन, इंस्पेक्टर मो. शुजाउद्दीन के नेतृत्व में 10 पुलिसकर्मी, मो.नं. 8935958627, क्षेत्र नगर और ब्रह्मपुरा थाना

क्यूआरटी-चार, एसआइ रवि प्रकाश के नेतृत्व में 9 पुलिस कर्मी, मो.नं. 9470071857, क्षेत्र मनियारी, सकरा व मुशहरी थाना

क्यूआरटी- पांच , नगर डीएसपी राम नरेश पासवान के नेतृत्व में 8 पुलिस कर्मी, मो. नं. 9431800089, क्षेत्र सदर व अहियापुर थाना

क्यूआरटी- छह, इंस्पेक्टर मिथिलेश झा के नेतृत्व में 9 पुलिस कर्मी, मो. नं. 8292137806, क्षेत्र कटरा व औराई थाना

क्यूआरटी-सात, एएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में 8 पुलिस कर्मी, मो. नं. 9431800087, क्षेत्र कांटी व मोतीपुर थाना

क्यूआरटी- आठ, एसडीपीओ सरैया राजेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम, मो. नं. 7970575747, क्षेत्र सरैया, पारू व देवरिया थाना

क्यूआरटी- नौ, एसएसबी के अधिकारी व जवान, क्षेत्र बरुराज व साहेबगंज थाना

क्यूआरटी -दस, एसटीएफ के अधिकारी व जवान, क्षेत्र रिजर्व

* विशेष परिस्थिति में एसएसपी जयंतकांत का नंबर 9431822982 

chat bot
आपका साथी