समस्तीपुर रेल मंडल में दो महिला समेत 10 लोगों को म‍िला नियुक्ति पत्र

समस्तीपुर में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने 10 अभ्यर्थियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के आधार पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर मंडल में पूर्व से प्रचलित भर्ती शिविर की तर्ज पर दिया गया।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:06 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:06 PM (IST)
समस्तीपुर रेल मंडल में दो महिला समेत 10 लोगों को म‍िला नियुक्ति पत्र
समस्‍तीपुर मेंं अनुकंपा नियुक्ति कैंप का आयोजन। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

समस्तीपुर, जासं। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में अनुकंपा नियुक्ति कैंप का आयोजन किया गया। समस्तीपुर रेल मंडल द्वारा अनुकंपा नियुक्ति कैंप में दो महिलाओं सहित कुल 10 अभ्यर्थियों को नियुक्ति व प्रशिक्षण पत्र दिया गया। मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल के निर्देश पर मंडल में पूर्व से प्रचलित भर्ती शिविर की तर्ज पर नियुक्ति पत्र दिया गया। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने 10 अभ्यर्थियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के आधार पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इसमें अभियंत्रण विभाग में सौरभ कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, आनंद लाल हेम्ब्रम, मुकेश कुमार, परिचालन में बंदना कुमारी, मुन्नी कुमारी और विद्युत विभाग में परमेश्वर दास, धर्मेंद्र कुमार पांडेय, अमित कुमार, विशाल कुमार का नियुक्त किया गया।

अच्छे स्वास्थ्य के लिए संतुलित व पौष्टिक आहार जरूरी

दलसिंहसराय स्थित आरबी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा परिचर्चा का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. महेश चन्द्र चौरसिया की अध्यक्षता में आयोजित इस परिचर्चा का संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह ने किया। पोषण माह के तहत 'अच्छे स्वास्थ्य के निर्माण में पोषण एवं योग का महत्व' विषय पर आयोजित परिचर्चा की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. संजय झा, डॉ. विमल कुमार, सोहित राम, डॉ.अपूर्व सारश्वत,डॉ. दीपनारायण कुमार, महेश कुमार चौधरी, उदय शंकर विद्यार्थी, डॉ. राजकिशोर, अनूप कुमार, डॉ. राजन वर्मा, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. रणविजय कुमार, डॉ. शशिभूषण सिन्हा, डॉ. अकील अहमद, डॉ. महताव आलम खां आदि ने संबंधित विषय पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रो. चौरसिया ने अच्छे स्वास्थ्य के लिए संतुलित व पौष्टिक आहार एवं नियमित योगाभ्यास को आवश्यक बताया।

स्वयं सेवक वैष्णवी चौधरी, सुप्रिया कुमारी, कशिश आदि ने परिचर्चा में प्रासंगिक अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। इस अवसर पर शिक्षकेतर कर्मचारी सपना कुमारी, शत्रुघ्न कुमार,मलय कुमार,प्रभात रंजन, वीरेंद्र कुमार, रामचंद्र ,विजय कुमार,सुधीर कुमार, अमरनाथ शर्मा,पांचू राम, रामप्रवेश ,रंजीत कुमार, रवीन्द्र कुमार आदि, स्वयं सेवक कनकलता, समता, हीरा, रिचा,निशा आदि ,पूर्व स्वयं सेवक मो. जिलानी,आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन डा. राजकिशोर ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक शुभम कुमार को राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इन्होंने राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रौशन किया था।

chat bot
आपका साथी