सीतामढ़ी के दो किराना व्यवसायियों से मांगी गई थी 10 लाख की रंगदारी, आरोपित गिरफ्तार

वाहन चेकिंग में धराए तो पता चला दोनों अव्वल दर्जे के बदमाश एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा गोली के साथ रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद पुलिस के हवाले से कहा गया है कि दो अपराधी गिरफ्तार हुए हैं।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 08:12 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 08:12 PM (IST)
सीतामढ़ी के दो किराना व्यवसायियों से मांगी गई थी 10 लाख की रंगदारी, आरोपित गिरफ्तार
रंगदारी मांगने के आरोपित अमन व रवि पुलिस गिरफ्त में। जागरण

सीतामढ़ी, जासं। शहर में लूट व अपहरण की बड़ी घटनाएं हो रही हैं, मगर पुलिस उसकी कानोकान खबर नहीं होने दे रही। फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया है। शहर के दो व्यवसायियाें से 13 व 17 जून को दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। इस मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस ने घटना को सार्वजनिक किया है। पुलिस के हवाले से कहा गया है कि दो अपराधी गिरफ्तार हुए हैं। उनके पास से एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा गोली भी बरामद हुई है। साथ ही वह मोबाइल भी बरामद हुआ है जिससे रंगदारी मांगी गई थी। गिरफ्तार दोनों आरोपित अमन कुमार पिता शिवजी साह एवं रवि कुमार पिता विष्णु मंडल मंडल नगर वार्ड नंबर-5 जानकी स्थान के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस यह भी कह रही है कि रंगदारी कांड के उदभेदन हेतु हुलास कुमार ट्रेनी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। जिसमें सीतामढ़ी थानाध्यक्ष उपेंद्र महतो, पुअनि सुबोध कुमार, सिपाही रामबाबू, गणेश कुमार शामिल थे।

वाहन चेकिंग में पकड़ाए तो कहां गई अपराधियों की बाइक

उन दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस बड़ी कामयाबी करार दे रही है। उसने कहा है कि सीतामढ़ी थानान्तर्गत पासवान चौक के पास सीतामढ़ी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में दोनों को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर अमन कुमार के पास से एक लोडेड देसी कट्टा एवं एक मोबाइल बरामद हुआ। रवि कुमार के पास से एक मोबाइल मिला। पूछताछ एवं जांच के क्रम में स्पष्ट हुआ कि अमन के द्वारा अपने साथी रवि कुमार के साथ मिलकर 13 जून एवं 17 जून को स्थानीय किराना दुकानदार मुरारी लाल उदयका एवं मनोज कुमार से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांग की गई थी। इस संबंध में सीतामढ़ी थाने में प्राथमिकी भी दर्ज है।

रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल अमन के पास से बरामद हो गया। आश्चर्यजनक यह भी कि वाहन चेकिंग में दोनों आरोपित पुलिस की पकड़ में आए लेकिन, पुलिस ने उनकी मोटरसाइकिलों के बारे में कुछ नहीं बताया। यहीं भी नहीं बताया है कि आखिर वो अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार थे या एक ही मोटरसाइकिल पर दोनों थे। जिससे उनके पास मोटरसाइकिलें थी भी कि नहीं इसपर भी संदेह बना हुआ है।

chat bot
आपका साथी