मुंगेर में लगातार बारिश से जलजमाव, लोगों की बढ़ी परेशानी

कई दिनों से लगातार बारिश होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में पक्की सड़क होने के बावजूद जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:44 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:44 PM (IST)
मुंगेर में लगातार बारिश से जलजमाव, लोगों की बढ़ी परेशानी
मुंगेर में लगातार बारिश से जलजमाव, लोगों की बढ़ी परेशानी

मुंगेर। कई दिनों से लगातार बारिश होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में पक्की सड़क होने के बावजूद जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं। प्रखंड के गनेली पंचायत के वार्ड संख्या सात के पासवान टोला हसनपुर में 300 से 400 मीटर तक सड़क पर अतिक्रमण होने के कारण जलजमाव हो गया है। घुटने तक पानी में चलकर लोग अपने दैनिक कार्य करते हैं। सड़क पक्की है। परंतु उस पर बिखरे हुए ईंट पत्थर के कारण लोग चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीण मुकेश कुमार ने कहा कि जब भी बारिश होती है, जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। घुटना तक पानी जमा रहता है। पंचायत प्रतिनिधियों की उदासीनता बनी रहती है। समाज के लोग कष्ट झेल लेते हैं। परंतु मुद्दा को उठाते नहीं है। ग्रामीण धर्मपाल कुमार ने कहा कि बारिश होने के बाद जलजमाव होता है। आने जाने में काफी परेशानी होता है। रिस्क लेकर घुटने भर पानी में चलना मजबूरी बन गई है। पैदल अथवा बाइक से चलने पर कभी-कभी लोग गिर पड़ते हैं। नल जल योजना का पाइप बिछाने के क्रम में जो गड्ढा किया गया है तथा ईट पत्थर बिखरे रहने से पानी के अंदर दिखाई नहीं पड़ता है, जिससे लोग जख्मी भी हो जाते हैं। ग्रामीण अरविद पासवान ने कहा कि मुख्य परेशानी यह है इस सड़क की चौड़ाई सभी जगह पर 25 से 30 फीट है। परंतु लोगों ने बगल में बनाए गए नाला को तोड़कर अगल-बगल से घर बना दिया है । जिससे सड़क सकरी हो गई है और पानी की निकासी नहीं हो पाती है। सड़क नाला के रूप में तब्दील हो गया है। जिसके कारण जलजमाव की समस्या बन गई है।

chat bot
आपका साथी