लड़ाई कुर्सी की, आठ दिन हुए आवेदन दिए, अभी मार्गदशर्न का हो रहा इंतजार

मुंगेर । नगर परिषद हवेली खड़गपुर के मुख्य पार्षद के चेयरमैन पर अविश्वास प्रस्ताव के लिए आठ ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:21 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:21 PM (IST)
लड़ाई कुर्सी की, आठ दिन हुए आवेदन दिए, अभी मार्गदशर्न का हो रहा इंतजार
लड़ाई कुर्सी की, आठ दिन हुए आवेदन दिए, अभी मार्गदशर्न का हो रहा इंतजार

मुंगेर । नगर परिषद हवेली खड़गपुर के मुख्य पार्षद के चेयरमैन पर अविश्वास प्रस्ताव के लिए आठ दिन पहले ही 11 पार्षदों ने हस्ताक्षर किए थे। अभी तक इस मामले में आगे की कार्यवाही शुरू नहीं हो सकी है। ऐसे में विकास का काम भी पूरी तरह प्रभावित है। नगर परिषद प्रशासन को अभी तक जिला से किसी तरह का मार्गदर्शन नहीं मिला है। अब विक्षुब्ध वार्ड पार्षदों ने आरोप लगाना भी शुरू कर दिया है। इनका कहना है कि चेयरमैन के 10 माह का कार्य काल बिल्कुल निराशाजनक व विकास को बाधित करने वाला रहा है। कोरोना काल में कभी भी किसी वार्ड की समस्या जानने की प्रयास नहीं किया और न ही क्षेत्र के लोगों की समस्या को जानना चाहा। पक्षपात कर 18 वार्डों में मात्र नौ वार्ड के योजनाओं की निविदा निकाली गई। शेष नौ वार्ड का निविदा आज तक निकालने का प्रयास नहीं किया गया। ---------------------------- पीएचइडी की योजना का बंटाधार जल नल योजना के तहत पीएचइडी विभाग ने नगर के सड़कों को क्षत विक्षत कर दिया लेकिन पानी की आपूर्ति नहीं किए जाने पर चैयरमैन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। विभागीय या किसी सरकारी बैठक में सिर्फ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । लेकिन नगर की समस्या को रखने का काम नहीं किया। पूर्व की भांति तीन गुना अधिक राशि खर्च करने के बावजूद भी सफाई में कोई सुधार नहीं हो पाया। पिछले तीन वर्षों से वार्ड पार्षदों का नियमित मासिक भत्ता का भुगतान नहीं किया गया है। इस पर भी मुख्य पार्षद द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया। नगर क्षेत्र में लगाए गए एलइडी लाइट की मरम्मत पक्षपात पूर्ण तरीके से किया जाता है। जिसका खामियाजा हम सभी वार्ड पार्षदों को भुगतना पड़ता है। ----------------------------- कई वार्ड के पार्षद खुलकर आए सामने वार्ड संख्या 12 के उषा देवी, वार्ड संख्या 10 के दीपा केसरी, वार्ड संख्या 14 के हेमलता केसरी, वार्ड संख्या नौ के बतुलन बीबी, वार्ड संख्या आठ के निर्मला देवी, वार्ड संख्या एक के उमेश मंडल, वार्ड संख्या दो के गैबी मांझी, वार्ड संख्या पांच के अमित कुमार सिंह, वार्ड संख्या छह के राजो देवी, वार्ड संख्या 11 के सुनीता देवी, वार्ड संख्या 15 के शंभू केसरी आदि ने संयुक्त रूप से अविश्वास प्रस्ताव के लिए समर्थन देते हुए संयुक्त रुप से हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपकर आरोप लगाया है। -------------------- कोट - -नगर परिषद के विक्षुब्ध वार्ड पार्षदों की ओर से अविश्वास प्रस्ताव को लेकर दिए गए आवेदन के आलोक में जिला और विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया है लेकिन अभी तक मार्गदर्शन नहीं मिल पाया है। -प्रथमा पुष्पांकर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हवेली खड़गपुर

chat bot
आपका साथी