खड़गपुर में 26 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन पर बनी सहमति

मुंगेर । नगर के पुरानी चौक स्थित केशरवानी ठाकुरबाड़ी में नगर क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 09:24 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:06 AM (IST)
खड़गपुर में 26 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन पर बनी सहमति
खड़गपुर में 26 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन पर बनी सहमति

मुंगेर । नगर के पुरानी चौक स्थित केशरवानी ठाकुरबाड़ी में नगर क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिर के समिति सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 26 अक्टूबर को विजया दशमी के दिन सुबह छह बजे से संध्या छह तक सभी जगह की प्रतिमाओं का विसर्जन रीति रिवाज और अनुशासन का पालन करते हुए नगर के मनी नदी और जोड़ी पोखर में किया जाएगा। बैठक के उपरांत समिति सदस्यों ने हस्ताक्षर युक्त माध्यम से हवेली खड़गपुर के थानाध्यक्ष मिटू कुमार सिंह को इसकी प्रतिलिपि सौपी। जिसमें थानाध्यक्ष ने ही सहमति जताते हुए मौखिक स्वीकृति दी। समिति सदस्यों ने बताया कि तय समयानुसार सभी प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया जाएगा। इस अवसर पर निरंजन मिश्रा, राकेश चंद्र सिन्हा, ब्रह्मदेव चौधरी, मुकेश कुमार, आलोक सिंह, राजेंद्र प्रसाद केशरी, दीपक कुमार, सुरेंद्र मंडल, अबोध कुमार साह, राहुल कुमार, अभिमन्यु कुमार, संजीव कुमार झा सहित बड़ी काली मुलुकटांड़, बड़ी दुर्गा मंदिर, विषहरी स्थान, हड़ीवा काली पश्चिम आजिमगंज, हाट दुर्गा मंदिर, सिंहपुर, सितुहार, जटातरी, कुलकुला स्थान, तेघड़ा, थाना दुर्गा मंदिर समिति के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी