प्रेमानंद तिवारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विदाई समारोह का आयोजन

मुंगेर । प्रेमानंद तिवारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर केशोपुर जमालपुर में कक्षा दशम के भैया बह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Mar 2021 09:41 PM (IST) Updated:Tue, 30 Mar 2021 09:41 PM (IST)
प्रेमानंद तिवारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विदाई समारोह का आयोजन
प्रेमानंद तिवारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विदाई समारोह का आयोजन

मुंगेर । प्रेमानंद तिवारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर केशोपुर जमालपुर में कक्षा दशम के भैया बहनों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उद्घाटन अनुराग कुमार, मानसी प्रिया, मिताली एवं खुशी कुमारी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन कर किया। अध्यक्षता समिति के पूर्व अध्यक्ष रत्नेश्वर प्रसाद सिघल के द्वारा की गई।मुख्य अतिथि के रूप में हरिओम मंडल प्रबंध कारिणी समिति के मंत्री तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भारती चौहान एवं मीरा शर्मा मौजूद थी। भैया शिवम ने कहा कि एक समय जब विद्यालय में नामांकन कराए थे, तो विद्यालय आने का मन नहीं करता था। आज विद्यालय छोड़ने का मन नहीं कर रहा है ।वैष्णवी ने कहा कि यह विद्यालय ने हमें संस्कार और जीवन उपयोगी ज्ञान देकर हमें अनुप्राणित किया है। आंचल ने कहा इस विद्यालय में हमने अपना बचपन बिताया है। इसे कभी भूल नहीं सकते ।प्रिया पियूष ने कहा कि हम जहां भी रहेंगे विद्यालय की हर एक बातें हमें याद आती रहेंगी। प्रधानाचार्य संजीव कुमार पाठक ने कहा कि हम आपको इस विद्यालय से विदा नहीं कर रहे हैं। बल्कि आगे पढ़ाई के लिए स्थान परिवर्तन कर रहे हैं। आप हमेशा विद्यालय से जुड़े रहेंगे। साथ ही विद्यालय के विकास में आपका योगदान आगे भी रहेगा ।हमने जो आपको संस्कार, अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ाया है। उसे कभी विस्मृत नहीं होने देना है। कलाकार भारती चौहान एवं पंकज ने होली के सु मधुर गीत के साथ कार्यक्रम को चार चांद लगा दिया। सभी बच्चों को अबीर गुलाल लगाकर उपहार देकर सम्मानित किया गया। संचालन प्रज्ञा रानी ने किया। इस अवसर पर श्रीधर ,वीरेंद्र ,प्रशांत, विजय ,अमित ,मनोज ,चंपा, पुष्पा आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में काफी सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी