सब्जियों की कीमत में लगी आग, किचन का बिगड़ा बजट

मुंगेर । मानसून ने जोरदार दस्तक दी है। लगातार बारिश होने के कारण खेल खलिहानों में पानी ज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 06:11 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:11 PM (IST)
सब्जियों की कीमत में लगी आग, किचन का बिगड़ा बजट
सब्जियों की कीमत में लगी आग, किचन का बिगड़ा बजट

मुंगेर । मानसून ने जोरदार दस्तक दी है। लगातार बारिश होने के कारण खेल खलिहानों में पानी जमा होने लगे हैं। वहीं, गंगा के जलस्तर में भी लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। गंगा का पानी दियारा के निचले इलाके में फैलने लगा है। इस कारण दियारा में सब्जी की फसल भी डूबने लगी है। इस कारण बीते कुछ दिनों में सब्जी की कीमत में काफी तेजी आई है। वहीं, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के कारण एक बार फिर से लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। लॉकडाउन घोषित किए जाने के कारण बाहर से सब्जी मंडी में सब्जी की आवक कम हो गई है। सब्जी की कीमत में आई तेजी की एक प्रमुख वजह फिर से घोषित लॉकडाउन भी है। लेकिन, सब्जियों की कीमत में आई तेजी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सबसे अधिक परेशानियों का सामना महिलाओं को करना पड़ रहा है। महिलाओं को किचन का बजट संतुलित रखने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सब्जियों की कीमत में 20 से 30 फीसदी उछाल आया है।

----------------------

कहते हैं सब्जी दुकानदार

मनोज कुमार, माया देवी, फिरोज , पवन कुमार , रूसतम ने कहा कि सरकार द्वारा फिर से लॉकडाउन लगते ही सब्जी मंडी में सब्जी काफी कम मात्रा में पहुंचने लगी है। इस कारण सब्जी की कीमत में तेजी आई है। सब्जी के थोक विक्रेता शाहिद अख्तर उर्फ गुड्डू राइन ने कहा कि लगातार बारिश होने के कारण निचले इलाके वाले खेतों में पानी आ गया है। इसका असर सब्जी के उत्पादन पर पड़ा है। सब्जी की कीमत में तेजी की एक वजह यह भी है।

-------------------------

सब्जी के दाम इस प्रकार बढ़े

आलू 20 से 30 रुपये

बैगन 30 से 60 रुपये

टमाटर 30 से 40 रुपये

प्याज 20 से 25 रुपये

परवल 30 से 50 रुपये

करेला 20 से 30 रुपये

परवल 20 से 35 रुपये

बोरा 20 से 30 रुपये किलो

chat bot
आपका साथी