लूटे गए समान के साथ दो गिरफ्तार, हथियार बरामद

हवेली खड़गपुर (मुंगेर) । शामपुर थाना क्षेत्र के बसंती तालाब के समीप चार दिन पूर्व पीएचडी विभा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 12:03 AM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 12:03 AM (IST)
लूटे गए समान के साथ दो गिरफ्तार, हथियार बरामद
लूटे गए समान के साथ दो गिरफ्तार, हथियार बरामद

हवेली खड़गपुर (मुंगेर) । शामपुर थाना क्षेत्र के बसंती तालाब के समीप चार दिन पूर्व पीएचडी विभाग के संवेदक से हुई लूटपाट मामले का खड़गपुर पुलिस प्रशासन ने उछ्वेदन करते हुए दो सड़क लुटेरों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस आशय की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात गुप्त सूचना मिली थी कि खड़गपुर बरियारपुर मुख्य पथ के बसंती तालाब के समीप अपराधी लूटपाट के उद्देश्य जुटे हुए। सूचना मिलने के बाद शामपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेन्दु, पुअनि केडी यादव के साथ स्थल पर पहुंचे। जहां लूटपाट के उद्देश्य खड़े बनारसीबासा निवासी छोटू यादव तथा ज्योतिष ¨वद को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान एक मुंगेरिया पिस्टल तथा आठ गोली बरामद किया गया। पूछताछ के बाद इनके निशानदेही पर दोनों के घरों मे छापेमारी कर बीते दिनों पीएचईडी विभाग के संवेदक अंकुर कुमार तथा नयन कुमार के साथ हुई लूटपाट की घटना में अपराधियों द्वारा छिने गए एक सोने की अंगूठी, एक चांदी की अंगूठी व मोबाइल बरामद कर लिया गया। ज्ञात हो कि शुक्रवार की रात लगभग दस बजे खड़गपुर झील से खैरा वाटर प्लांट का निरीक्षण के बाद मुंगेर लौट रहे एएनबी कंस्ट्रक्शन के संवेदक पटना निवासी अंकुर कुमार तथा नयन कुमार के साथ बसंती तालाब के समीप अपराधियों ने लूटपाट की थी। जिसमें सोने की अंगूठी मोबाइल व लगभग 15 हजार रुपया लूट ली गई थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने शामपुर थानाध्यक्ष को संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था।

chat bot
आपका साथी