आर्मी के अभ्यर्थी का टूट रहा सपना, नहीं हो रहा कोरोना जांच

मुंगेर । आगामी दो मार्च को कटिहार जिले में आर्मी की बहाली में शिरकत करने की तैयारी मे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 05:43 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 05:43 PM (IST)
आर्मी के अभ्यर्थी का टूट रहा सपना, नहीं हो रहा कोरोना जांच
आर्मी के अभ्यर्थी का टूट रहा सपना, नहीं हो रहा कोरोना जांच

मुंगेर । आगामी दो मार्च को कटिहार जिले में आर्मी की बहाली में शिरकत करने की तैयारी में जुटे हवेली प्रखंड क्षेत्र के अभ्यर्थी कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं। कोरोना जांच नहीं हो पाने के कारण आर्मी ज्वाइन कर देश की सेवा करने का युवाओं का सपना टूट रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर पहुंचे हवेली खड़गपुर प्रखंड अंतर्गत नाकी पंचायत के लोहची गांव निवासी चंदन कुमार, अभिषेक कुमार, अजित कुमार, अंकित कुमार, सोनू कुमार, अमित कुमार, धर्मेश कुमार, चिराग कुमार, सोनू राज आदि ने बताया कि आर्मी की बहाली के लिए आवेदन किया है। हमलोगों का सपना है कि आर्मी ज्वाइन कर देश की ईमानदारी पूर्वक सेवा कर सकूं। आगामी दो मार्च को कटिहार जिले में आर्मी बहाली की प्रक्रिया में भाग लेना है। इसके लिए कोरोना जांच रिपोर्ट अपने जिला का साथ ले जाना अनिवार्य है। कोरोना जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर आया हूं। रविवार को कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्र से आग्रह कर रहा हूं, लेकिन रविवार के दिन कोरोना जांच करने के लिए तैयार नहीं हैं ।

------------------------

कोट -

कोरोना जांच के लिए अलग विभाग है। जांच करेंगे या नहीं इसके बारे में मुझे मालूम नहीं है ।

डॉ. एलबी गुप्ता, चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर मुंगेर

--------------------------- रविवार को ओपीडी बंद रहता है। साथ ही कोरोना जांच नहीं होता है क्योंकि रविवार के दिन साइट बंद रहता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आए आर्मी के अभ्यर्थियों को बता दिया गया है। जिला से संपर्क करने को कहा गया है।

नवल कुमार, सुपरवाइजर, कोरोना जांच, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर, मुंगेर

chat bot
आपका साथी