पुलिस कर्मियों को दिया गया ईवीएम और वीवीपैट का प्रशिक्षण

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को जमालपुर थाना परिसर में जमालपुर पुलिस अंचल क्षेत्र के सभी थानेदार सिपाही और चौकीदार को प्रशिक्षण दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 11:15 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 11:15 PM (IST)
पुलिस कर्मियों को दिया गया ईवीएम और वीवीपैट का प्रशिक्षण
पुलिस कर्मियों को दिया गया ईवीएम और वीवीपैट का प्रशिक्षण

मुंगेर। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को जमालपुर थाना परिसर में जमालपुर पुलिस अंचल क्षेत्र के सभी थानेदार, सिपाही और चौकीदार को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों को मतदान केंद्रों का सत्यापन, मतदान केंद्र का रूट चार्ट आदि बना लेने के निर्देश दिए गए। मास्टर ट्रेनर अनिल कुमार पांडेय ने ईवीएम मशीन और वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया। अनिल पांडेय ने बताया कि वीवीपैट मतपत्र रहित मतदान प्रणाली का इस्तेमाल करते हुए मतदाताओं को फीडबैक देने का तरीका है। इसका उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिग मशीनों की स्वतंत्र पुष्टि है। इस दौरान उन्होंने मौजूद पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को कहा कि वीवीपैट मशीन में मतदाता अपने मतदान को लेकर संतुष्ट हो सकता है। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक नंद जी प्रसाद ने पुलिसकर्मियों को कहा कि प्रशिक्षण लेने के बाद पुलिस कर्मियों को विधि व्यवस्था के संधारण में मदद मिलेगी। इस दौरान कर्मियों ने ईवीएम मशीन व वीवीपैट से डेमो के तौर पर मत का प्रयोग करके भी देखा। प्रशिक्षण में अंचल निरीक्षक पंकज कुमार, ईस्ट कॉलोनी थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सहित विभिन्न थानों के थानेदार और पुलिस जवान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी