भागलपुर जमालपुर किऊल रेल खंड पर जल्द ही पांच ट्रेनों का होगा परिचालन

मुंगेर । भागलपुर जमालपुर किऊल रेल खंड पर 11 माह से बंद मालदा नई दिल्ली तथा मालदा आनंद विहा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 08:54 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 08:54 PM (IST)
भागलपुर जमालपुर किऊल रेल खंड पर जल्द ही पांच ट्रेनों का होगा परिचालन
भागलपुर जमालपुर किऊल रेल खंड पर जल्द ही पांच ट्रेनों का होगा परिचालन

मुंगेर । भागलपुर जमालपुर किऊल रेल खंड पर 11 माह से बंद मालदा नई दिल्ली तथा मालदा आनंद विहार एक्सप्रेस के परिचालन के संबंध में विचार विमर्श किया जा रहा है। ट्रेनों को चलाने के लिए रेलवे बोर्ड की तरफ से बहुत जल्द मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च से दोनों ट्रेन का परिचालन प्रारंभ हो जाएगा। दोनों ट्रेनों के चलने से भागलपुर से दिल्ली की ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाएगी। इसके साथ ही अब पांच ट्रेनें दिल्ली के लिए हो जाएंगी। इन ट्रेनों के चलने से जमालपुर के साथ-साथ मुंगेर, खगड़िया, अभयपुर, कजरा, बरियारपुर, रतनपुर, लखीसराय के साथ झारखंड और पश्चिम बंगाल के यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। लॉकडाउन के वजह से ट्रेनों के चलने पर पाबंदी लगा गई दी गई थी। फिलहाल अभी विक्रमशिला एक्सप्रेस ब्रह्मपुत्र मेल तथा फरक्का एक्सप्रेस स्पेशल बनकर चल रही है। इन ट्रेनों में सीटें भरी रहने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ी है। ऐसी स्थिति में मालदा रेल मंडल की तरफ से दिल्ली के लिए दो ट्रेनों को चलाने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया गया है। डीआरएम यतेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेनों की संख्या बढ़ी है। जिन ट्रेनों का परिचालन नहीं हो रहा है, उसके लिए भी प्रस्ताव भेज दिया गया है। बहुत जल्द उन ट्रेनों का परिचालन पहले की तरीके से शुरू हो जाएगा।

- - - - - - - - - - - - - - - - -

विद्युतीकरण कार्य में दी गई गति

बता दें कि भागलपुर जमालपुर किऊल रेलखंड पर पहले फेज का विद्युतीकरण का कार्य संपन्न हो गया है। दूसरे फेज का कार्य जारी है। वर्ष 2021 के जुलाई तक विद्युतीकरण का काम पूरी होने की उम्मीद जताई जा रही है। विद्युतीकरण पूरा होने के बाद ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ जाएगी। डेमू सवारी गाड़ी की जगह मेमू ट्रेन भी चलेगी। जिससे इंजन बदले जाने की झंझट समाप्त हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी