सुबह के समय जमालपुर से भागलपुर तक पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग

मुंगेर । कोरोना को लेकर कई महीनों से सिर्फ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाए जाने के कारण स्थानीय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 09:30 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:13 AM (IST)
सुबह के समय जमालपुर से भागलपुर तक पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग
सुबह के समय जमालपुर से भागलपुर तक पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग

मुंगेर । कोरोना को लेकर कई महीनों से सिर्फ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाए जाने के कारण स्थानीय लोगों को सड़क मार्ग ही एकमात्र सहारा रह गया है। साधन संपन्न एवं मध्यमवर्गीय लोग अपने अपने निजी वाहनों से दूसरे जिले की यात्रा कर लेते हैं। लेकिन गरीब लोगों के लिए ट्रेन नहीं चलने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।रेल मंत्रालय द्वारा साहिबगंज से जमालपुर तथा जमालपुर से किऊल तक एक-एक पैसेंजर ट्रेन चलाने के बाद लोगों को यात्रा करने में सुविधा हो रहा है। जिसका स्वागत लोगों ने किया है। लेकिन यह पैसेंजर ट्रेन दिन के 11बजे जमालपुर की ओर जाती है तथा शाम के समय वापस लौटती है। जिससे सिर्फ नौकरीपेशा लोगों को सुविधा मिल रही है। लोगों का कहना है कि अगर सुबह के आठ बजे जमालपुर से भागलपुर के लिए एक पैसेंजर ट्रेन चलाया जाता है तो इससे व्यापारियों तथा भागलपुर तक के सरकारी कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा।व्यवसायी ,दिलिप,सुबोध,सहित सरकारी कर्मचारियों ने रेलमंत्री तथा मालदा डिविजन के डीआरएम से इस ओर ध्यान देने का आग्रह किया है। जिससे लोगों को अनावश्यक खर्च से बचाव हो सके।

chat bot
आपका साथी