टिकट की आस में नेताजी ने पटना में जमाया डेरा

मुंगेर । विधानसभा चुनाव की रणभेड़ी बज गई है। चुनाव मैदान में ताल ठोंकने की मंशा पाले सूरम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:49 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:13 AM (IST)
टिकट की आस में नेताजी ने पटना में जमाया डेरा
टिकट की आस में नेताजी ने पटना में जमाया डेरा

मुंगेर । विधानसभा चुनाव की रणभेड़ी बज गई है। चुनाव मैदान में ताल ठोंकने की मंशा पाले सूरमा टिकट के लिए पटना में कैंप किए हुए हैं। पटना में कैंप करने वाले नेताओं में सभी पार्टी से जुड़े नेता कार्यकर्ता शामिल हैं। मुंगेर विधानसभा क्षेत्र को लेकर एनडीए में पेंच फंसा हुआ है। जदयू और भाजपा में चुनाव कौन लड़ेगा, यह अभी तय नहीं है। दोनों पार्टियों के कई नेता पटना डेरा जमाए हुए हैं। जदयू से पूर्व विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी, जिलाध्यक्ष संतोष सहनी, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह, महिला प्रकोष्ठ की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कंचन गुप्ता सहित अन्य आधे दर्जन संभावित उम्मीदवार पटना में हैं। वहीं, भाजपा से प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव मंडल, पूर्व प्रत्याशी प्रणव यादव, बीएम अमरेश आदि टिकट के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं। राजद से वर्तमान विधायक विजय कुमार विजय भी पटना में हैं। वहीं, युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश कुमार विद्यार्थी, प्रदेश महासचिव प्रमोद यादव, पंकज यादव, प्रवक्ता मंटू शर्मा भी टिकट मिलने की आस में हैं। यही हाल जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में है। यहां जदयू से ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार विधायक हैं। एनडीए से यहां अधिक दावेदारी नहीं है। लेकिन, महागठबंधन का टिकट पाने के लिए यहां से कई लोग पटना में कैंप किए हुए हैं। पूर्व मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा के पुत्र जय वर्मा, पुत्री अंबिका वर्मा, जिप उपाध्यक्ष दुर्गेश सिंह, वीर विक्रम सिंह राजद से टिकट मिलने की आस लगाए हुए हैं। कांग्रेस से भी कई दावेदार पटना में कैंप किए हुए हैं। तारापुर विधानसभा क्षेत्र में जदयू विधायक डॉ. मेवालाल चौधरी फिर से टिकट मिलने को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं। लेकिन, जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा सहित चार लोगों ने टिकट के लिए जदयू के पटना कार्यालय में बायोडाटा जमा कर दिया है। कांग्रेस से राजेश मिश्रा, राजद से जिला पार्षद सदस्य शैलेश कुमार उर्फ मंटू यादव, रालोसपा से जीतेंद्र कुशवाहा भी टिकट मिलने की आस लगाए हुए हैं। भाजपा के कई कार्यकर्ता भी तारापुर से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। जयराम विप्लव, कुमार प्रणय, प्रो. दिलीप रंजन आदि भाजपा की टिकट के लिए पार्टी के वरीय नेताओं तक लगातार अपनी बात पहुंचा रहे हैं। अधिकांश नेता पटना में कैंप किए हुए हैं।

chat bot
आपका साथी