रग्बी फुटबाल चैंपियनशिप के लिए टीम रवाना

संवाद सहयोगी जमालपुर (मुंगेर) जहानाबाद में पांच से सात दिसंबर तक होने वाले छठे बिहार र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 10:33 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 10:33 PM (IST)
रग्बी फुटबाल चैंपियनशिप के लिए टीम रवाना
रग्बी फुटबाल चैंपियनशिप के लिए टीम रवाना

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : जहानाबाद में पांच से सात दिसंबर तक होने वाले छठे बिहार राज्य स्तरीय सीनियर रग्बी फुटबाल चैंपियनशिप 2021 में शामिल होने के लिए मुंगेर के रग्बी फुटबाल टीम शनिवार को रवाना हुई। टीम का नेतृत्व प्रशिक्षक राष्ट्रीय खिलाड़ी सोनू कुमार सिंह कर रहे हैं। जिला रग्बी खेल के प्रशिक्षक ने बताया कि चैंपियनशिप टीम में खिलाड़ियों का चयन बेहतर है। 15 सदस्यीय टीम में आभिषेक कुमार सिंह,रोहन कुमार, सागर, नीतीश, छोटू, आदित्य आनंद,राहुल,शिवम् मिश्रा,अभिषेक सिंह, कमलेश यादव, कृष्णा नंद, मानस हैं। टीम प्रबंधक रोहित बल्यान ने कहा कि सीमित संसाधन में टीम को बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है। जिला रग्बी खेल के सचिव नरेश कुमार यादव, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शंकर सिंह, कांग्रेस नगर अध्यक्ष साईं शंकर, व्यवसायी बजरंगी, युवा राजद नेता सिटू गुप्ता कई सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता स्टेशन पहुंचकर खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाया और बधाई दी।

रेल संपत्ति बरामदगी का फरार आरोपित मु. सद्दाम गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : रेल संपत्ति बरामदगी मामले में फरार आरोपित मु. सद्दाम को शनिवार को आरपीएफ ने दबोच लिया। कारखाना इंस्पेक्टर एचएस प्रसाद के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम कासिम बाजार थाना क्षेत्र स्थित बड़ी बाजार से गिरफ्तार किया। कारखाना इंस्पेक्टर ने बताया कि 30 हजार रुपये की रेल संपत्ति चोरी हुई थी, आरपीएफ ने चोरी गई समान को बरामद कर लिया था, पर आरोपित फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के लिए कई बार प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली। आखिरकार शनिवार को आरोपित की गिरफ्तारी हुई। पूछताछ में आरपीएफ को कई जानकारी भी मिली है। इंस्पेक्टर ने न्यायिक हिरासत में किऊल रेलवे कोर्ट भेजा गया है। आरपीएफ की कार्रवाई से लोहा चोर सरगना में हड़कंप मचा हुआ है। कारखाना संपत्ति की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ पूरी तरह अलर्ट है।

chat bot
आपका साथी