बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं तो 28 को तालाबंदी करेगा विकास मंच

मुंगेर । विद्युत विभाग की लगातार उदासीनता लापरवाही व तानाशाही से परेशान होकर जमालपुर विक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:58 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:58 PM (IST)
बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं तो 28 को तालाबंदी करेगा विकास मंच
बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं तो 28 को तालाबंदी करेगा विकास मंच

मुंगेर । विद्युत विभाग की लगातार उदासीनता, लापरवाही व तानाशाही से परेशान होकर जमालपुर विकास मंच के तत्वावधान में लोग शनिवार को सड़क पर उतर आए। खूब नारेबाजी और हंगामा किया। शहर के चार प्रमुख चौक सहित बिजली आफिस के पास ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव सहित विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता पुतला जलाकर आक्रोश व्यक्त किया। दरअसल, कुछ दिनों से शहर में बिजली की लगातार अनियमितता व कटौती के कारण अब आम जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है। शहर में फैले बिजली तारों के जाल को ठीक करने को लेकर विद्युत विभाग को कई बार संज्ञान लेने को कहा गया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। विभाग की उदासीनता और लापरवाही ने अब तक कई लोगों की जान चली गई। आए दिन करंट की चपेट में आकर लोग जान गवां रहे हैं। वार्ड पार्षद संघर्ष मोर्चा और जमालपुर के तमाम व्यवसायीगण एकता का परिचय देते हुए जमालपुर विकास मंच के बैनर तले भारत माता चौक, बराट चौक, जुबली वेल एवं बिजली आफिस के बाहर चार जगहों पर ऊर्जा मंत्री व विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता का पुतला जलाया। वार्ड पार्षद संघर्ष मोर्चा व जमालपुर विकास मंच ने यह निर्णय लिया कि 24 घंटे के अंदर बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो 28 सितंबर को बिजली आफिस में तालाबंदी किया जाएगा। प्रदर्शन् के दौरान वार्ड पार्षद राकेश तिवारी, बबलू पासवान, सुदेश मंडल, गौतम आजाद, राजेश मंडल, मनोज मंडल,संजीव कुमार,अविनाश कुमार, सिद्धेश्वर नाथ विश्वकर्मा, साईं शंकर, विनोद कुमार मंडल, अनिल कुमार, कर्मवीर कुमार, राज कुमार मंडल, डॉ एनुल, दिनेश मंडल, विनोद कुमार पासवान सहित कई मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी