सशक्त स्थाई समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय

मुंगेर । नगर निगम के सभागार में मेयर रूमाराज की अध्यक्षता में बुधवार को सशक्त स्थाई समिति की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 08:17 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 08:17 PM (IST)
सशक्त स्थाई समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय
सशक्त स्थाई समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय

मुंगेर । नगर निगम के सभागार में मेयर रूमाराज की अध्यक्षता में बुधवार को सशक्त स्थाई समिति की बैठक हुई । बैठक में चुरंबा कंपोस्ट प्रोसेसिग प्लांट आइटीसी से सभी एसेसीरीज के साथ वापस करने पर सहमति बनी। अब चुरंबा कंपोस्ट प्रोसेसिग प्लांट नगर निगम द्वारा संचालित होगी। वहां नगर निगम के कर्मियों द्वारा कंपोस्ट बनाया जाएगा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आवश्यक तैयारी पर विचार विमर्श किया गया। कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइज करने, ब्लीचिग और चूना छिड़काव किया जाएगा। लीगेसी वेस्ट के साइंटिफिक डिस्पोजल के लिए आमंत्रित तीन निविदा पर विचार किया गया । कस्तूरबा वाटर व‌र्क्स में आवासित कर्मचारियों से विद्युत शुल्क एवं मरम्मत की शुल्क का निर्धारण पर विचार किया गया। नगर निगम द्वारा क्रय किए गए चार नए ट्रैक्टर का हुड बनाने पर सहमति बनी । इसके अलावा नया बड़ा फागिग मशीन क्रय करने ,व्यापार अनुज्ञप्ति के लिए प्राप्त आवेदन, नाला मद में उपलब्ध राशि से विभिन्न वार्डों के कच्चा नाला के पक्कीकरण , वार्ड नंबर 32 एवं 39 में अवस्थित क्षतिग्रस्त क्रॉस ड्रेन के मरम्मत पर विचार विमर्श किया गया । वहीं, चुरंबा में खाद बनाने के लिए छह कर्मी एवं सेल्स इन मार्केटिग के लिए दो कर्मी नीड्स के अंतर्गत पूर्व से कार्यरत कर्मियों को नगर निगम से संबद्ध करने पर सहमति बनी। इसके अलावा कार्यालय कार्य के लिए कंप्यूटर खरीद करने तथा जिला स्वास्थ्य समिति मुंगेर द्वारा सामुदायिक भवन अरगड़ा रोड में भवन की मरम्मत एवं रंग रोगन से संबंधित कार्य करने के लिए एनओसी प्रदान करने पर सहमति बनी। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्रीकांत शास्त्री, नगर आयुक्त श्यामनंदन प्रसाद एवं दीनानाथ, नगर प्रबंधक दीपक कुमार तिवारी, उपमेयर सुनील राय, सशक्त स्थाई समिति सदस्य प्रसून कुमार, नीलू सिंह, सोनी कुमारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी