संभल जाइए, अपने क्षेत्रों में शराब तस्करी और अपराध पर करें नियंत्रण

मुंगेर । पुलिस कप्तान जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सभी थानाध्यक्षों और पदाधिकारियों को साफ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 07:03 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 07:03 PM (IST)
संभल जाइए, अपने क्षेत्रों में शराब तस्करी और अपराध पर करें नियंत्रण
संभल जाइए, अपने क्षेत्रों में शराब तस्करी और अपराध पर करें नियंत्रण

मुंगेर । पुलिस कप्तान जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सभी थानाध्यक्षों और पदाधिकारियों को साफ कहा है कि बेहतर पुलिसिग तभी संभव है, जब क्षेत्र में अपराध और अवैध तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगेगी। एसपी ने रविवार को अपराध समीक्षा बैठक में सभी थानाध्यक्षों को हिदायत देते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण और शराब की तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाएं। एसपी ने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए शीघ्र निपटारा करने का निर्देश भी दिए। कांडों के अनुसंधान के दौरान तकनीक व वैज्ञानिक अनुसंधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिले के सभी थानों में रेप, शराब, पास्को एक्ट, एससी-एसटी एक्ट केस की भी समीक्षा की और फरार आरोपितो को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। वहीं लंबित कांडों और शराब की तस्करी में संलिप्त फरार आरोपितो को शीघ्र जेल भेजने को कहा। पुलिस कप्तान ने कहा कि शराब मामले में एक से ज्यादा बार जेल जाने वाले आरोपितों का नाम गुंडा पंजी में नाम दर्ज करें। इसके अलावा नक्सल प्रभावित इलाको में गश्ती तेज करें। शहरी इलाको में भी रात्रि गश्ती में लापरवाही नहीं बरतें।

-------------------------------

आरोपितों पर जल्द दायर करें चार्जशीट

एसपी ने कहा पंचायत चुनाव को देखते हुए आपराधिक वरदातों में संलिप्त आरोपितों पर जल्द से जल्द गिरफ्तार करें और चार्जशीट दायर करने का निर्देश दिया। आरोपितों को कोर्ट से ज्यादा से ज्यादा सजा दिलाने का प्रयास पर बल दिया। इस दौरान पुलिस कर्मियों के लापरवाही पर सख्त भी दिखें। चुनाव से पूर्व सभी थानों को गुंडा रजिस्टार और सीसीए लिस्ट तैयार करने को कहा। सदर डीएसपी नंदजी प्रसाद, तारापुर डीएसपी पकंज कुूमार, कोतवाली थानाध्यक्ष नीरज कुमार, कौशलेन्द्र कुमार, ध्रमेन्द्र कुमार, राजीव कुमार, गौरव कुमार, अंजुम होदा मौजूद थे।

-------------------------------------

इन बिदुओं पर फोकस

-पंचायत चुनाव के मद्देनजर 107, सीसीए प्रस्ताव भेजने व असमाजिक तत्व पर विशेष नजर रखने का निर्देश

- हथियार निर्माण, भंडारण, तस्करी के खिलाफ अभियान चला कर सख्ती से कार्यवाही करने का निर्देश

- नियमित रूप से वाहन चेकिग करने का निर्देश

-. नक्सल गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एसटीएफ, सीआरपीएफ की मदद से अभियान चलाने का निर्देश

-धार्मिक स्थलों पर कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन कराने का निर्देश

-.थाना में पदस्थापित कार्यपालक सहायक थानाध्यक्ष को सीसीटीएनएस प्रशिक्षण से लेने का निर्देश

chat bot
आपका साथी