गंगा में डूबी बच्ची का शव 48 घंटे से खोजने में जुटी है गोताखोर की टीम

मुंगेर । सफियाबाद क्षेत्र के सिघिया घाट पर स्नान करने गई 12 वर्षीय माही राज गंगा की तेज धार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:44 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:44 PM (IST)
गंगा में डूबी बच्ची का शव 48 घंटे से खोजने में जुटी है गोताखोर की टीम
गंगा में डूबी बच्ची का शव 48 घंटे से खोजने में जुटी है गोताखोर की टीम

मुंगेर । सफियाबाद क्षेत्र के सिघिया घाट पर स्नान करने गई 12 वर्षीय माही राज गंगा की तेज धारा में डूब गई। इसके बाद से गोताखोर की टीम बीते 48 घंटे से गंगा में सर्च अभियान चला रही है। मृतक बच्ची के परिजन अनिल यादव ने बताया कि स्वर्गीय सदानंद यादव की 12 वर्षीय पुत्री माही राज परिजन के साथ गंगा घाट पर स्नान करने गई थी। गंगा की तेज बहाव के कारण माही डूब गई। बच्ची के डूबने की सूचना जैसे ही गांव में फैली तो पंचायत के मुखिया तहसील निषात द्वारा इसकी सूचना सीओ शंभू मंडल एवं सफियासराय ओपी प्रभारी गौरव कुमार को दी। सूचना मिलने के बाद दोनों पदाधिकारी अपने स्तर से गंगा में डूबे बच्ची को निकालने के लिए गोताखोरों के टीम को लगाया गया। लेकिन, 48 घंटे बीत जाने के बाद गंगा से बच्ची का शव बरामद नहीं किया जा सका। सदर एसडीओ खगेश चंद्र झा द्वारा गोताखोरों को स्पीड वोट भी उपलब्ध कराए गए। इधर, समाचार लिखे जाने तक गंगा की तेज धार में गोताखोर की टीम लगातार बच्ची के शव को बरामद करने के लिए सर्च अभियान चला रही है। वहीं, सीओ शंभू मंडल ने गंगा किनारे से सटे तमाम पंचायत एवं गांव में अलर्ट जारी करते हुए निर्देश दिया है कि कोई भी बच्चे बूढ़े नौजवान गंगा में स्नान करने पर पूर्णता प्रतिबंध लगाया जाता है। इसके मॉनिटरिग करने के लिए संबंधित पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं राजस्व कर्मचारी के संबंधित थाना पुलिस को इसकी सूचना मौखिक एवं लिखित रूप से जारी कर दी गई।

chat bot
आपका साथी