डीजल शेड के सवाल पर ओपन लाइन यूनियन ने शहर में किया मार्च

संवाद सहयोगी जमालपुर (मुंगेर) रेल निजीकरण व डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड में तब्दील कर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:30 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 09:30 PM (IST)
डीजल शेड के सवाल पर ओपन लाइन यूनियन ने शहर में किया मार्च
डीजल शेड के सवाल पर ओपन लाइन यूनियन ने शहर में किया मार्च

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : रेल निजीकरण व डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड में तब्दील करने के सवाल पर ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के संयुक्त आह्वान पर ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन जमालपुर ओपन लाइन शाखा की ओर से गेट मीटिग का आयोजन किया गया। वहीं, डीजल शेड में जुलूस भी निकाला गया। डीजल शेड के सवाल पर पूरे शहर में मोटरसाइकिल रैली निकालने का कार्यक्रम भी तय किया गया था, लेकिन अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के कारण मोटरसाइकिल रैली को स्थगित कर दिया गया। इधर, यूनियन के शाखा सचिव ने कहा कि 30 वर्ष की सेवा एवं 55 वर्ष की आयु पूरा करने के बाद जबरन सेवानिवृत्त करना बंद किया जाए, नई पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुराना पेंशन स्कीम चालू किया जाए, फ्रिज किए गए महंगाई भत्ता को चालू किया जाए, सभी खाली पड़े पदों को रेल द्वारा प्रशिक्षित एक्ट अप्रेंटिस एवं देश के अन्य बेरोजगार युवाओं से भरा जाए आदि मांग को लेकर हमलोगों का संघर्ष जारी है। जुलूस में मुख्य रूप से दिलीप कुमार, एसडी मंडल, रंजन कुमार सिंह, सुबोध कुमार रंजन, गोपाल प्रसाद, सुबोध कुमार, राजेश कुमार, राज बिहारी राय, गोकुल सिंह, दशरथ गोप, नीतू देवी, संगीता कुमारी, अंजू कुमारी, ज्योति कुमारी आदि मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी