बैठक में चयन प्रक्रिया की दी जानकारी

शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति सभागार में सिविल सर्जन डॉ. पुरुषोत्तम कुमार की अध्यक्षा में सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं आशा फैसिलिटेर की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 11:13 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 11:13 PM (IST)
बैठक में चयन प्रक्रिया की दी जानकारी
बैठक में चयन प्रक्रिया की दी जानकारी

मुंगेर। शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति सभागार में सिविल सर्जन डॉ. पुरुषोत्तम कुमार की अध्यक्षा में सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं आशा फैसिलिटेर की बैठक हुई। आशा और आशा फैसिलिटेटर के चयन और चयनमुक्त से संबंधित मार्गदर्शिका के उन्मूखीकरण कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। जिसमें आशा के चयन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सिविल सर्जन ने आशा फैसिलिटेटर द्वारा किए जाने वाले मासिक कार्यों एवं दायित्वों के बारे में बताया। सभी आशा फैसिलिटेटर एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक को ससमय दावा प्रपत्र प्राप्त कर समय भुगतान करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर डीपीएम नसीम रजी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज कुमार, जिला लेखा प्रबंधक निखिल राज, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी