मध्य विद्यालय के संचालन को लेकर प्रधान सचिव ने दिए कई आवश्यक निर्देश

मुंगेर । कोरोना संक्रमण के कारण बंद पड़े मध्य विद्यालय वर्ग एक से वर्ग पांच तक खोलने को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 05:53 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 05:53 PM (IST)
मध्य विद्यालय के संचालन को लेकर प्रधान सचिव ने दिए कई आवश्यक निर्देश
मध्य विद्यालय के संचालन को लेकर प्रधान सचिव ने दिए कई आवश्यक निर्देश

मुंगेर । कोरोना संक्रमण के कारण बंद पड़े मध्य विद्यालय वर्ग एक से वर्ग पांच तक खोलने को लेकर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने जिला पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर कई आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से कहा है कि आगामी एक मार्च से राज्य के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के वर्ग एक से पांचवीं तक कक्षा को चालू करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें प्रत्येक कक्षा में छात्रों की कुल क्षमता की पचास प्रतिशत उपस्थिति प्रथम दिन रहे और शेष 50 प्रतिशत उपस्थिति दूसरे दिन रहे। इस प्रकार किसी भी कार्य दिवस पर किसी भी कक्षा में कुल क्षमता का 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति नहीं होगी। जबकि शिक्षक पूर्ण क्षमता के साथ उपस्थित होंगे। सभी सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थी को दो मास्क का वितरण जीविका के माध्यम से किया जाएगा। विद्यालय को खोलने के पूर्व की तैयारी को लेकर उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है कि विद्यालय में साफ सफाई की सुविधा, डिजिटल थर्मामीटर, सैनिटाइजर, साबुन आदि की व्यवस्था संबंधित विद्यालय या विद्यालय शिक्षा समिति द्वारा किया जाना है। विद्यालय के परिवहन व्यवस्था आरंभ किए जाने के पूर्व संबंधित विद्यालय द्वारा सैनिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए। विद्यालय में अकस्मिक सुरक्षात्मक संबंधित तैयारी के लिए उत्तरदायी टीम का गठन किया जाए, जो विद्यालय के सैनिटाइजेशन, साफ-सफाई, सामाजिक दूरी के लिए मौजूद रहेगी। इसके अलावा इन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए। इधर हवेली खड़गपुर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अपने-अपने विद्यालयों में वरीय पदाधिकारी का निर्देश का पालन करते हुए विद्यालय को खोलने की तैयारी में जुट गए हैं।

chat bot
आपका साथी