विद्यालय की रसोई से चोरों ने उड़ाए एमडीएम का बर्तन

मुंगेर । प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय संग्रामपुर बालक के रसोइघर का ताला तोड़ कर चोरी कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 09:22 PM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 09:22 PM (IST)
विद्यालय की रसोई से चोरों ने उड़ाए एमडीएम का बर्तन
विद्यालय की रसोई से चोरों ने उड़ाए एमडीएम का बर्तन

मुंगेर । प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय संग्रामपुर बालक के रसोइघर का ताला तोड़ कर चोरी करने का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभाष कुमार द्वारा संग्रामपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आवेदन में कहा गया है कि कोविड 19 के कारण विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद है। 10 सितंबर को जिउतिया व्रत को लेकर विद्यालय बंद था। शुक्रवार को जब विद्यालय आया तो रसोइघर के आगे एक थाली गिरा हुआ देखा। जब रसोईघर को देखने गया तो रसोईघर की कुंडी काट कर रसोईघर में रखा एक गैस सिलिडर, एक गैस चुल्हा, दो डेकची, दो कढाई, दो हंडा, तीन बाल्टी, चार गमला, 55 थाली, 11 ग्लास के अलावे विद्यालय के प्रथम तल के कमरे की कुंडी तोड़ कर बिजली के तार एवं बोर्ड की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में चोरी की यह तीसरी घटना है। वहीं, संग्रामपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी