विधायक ने किया भूमि पूजन, विद्यालय भवन का होगा निर्माण

मुंगेर । विधायक मेवालाल चौधरी ने एक करोड़ 43 लाख रुपये से असरगंज मुख्य बाजार स्थित सीतादेवी जग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 10:41 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 05:12 AM (IST)
विधायक ने किया भूमि पूजन, विद्यालय भवन का होगा निर्माण
विधायक ने किया भूमि पूजन, विद्यालय भवन का होगा निर्माण

मुंगेर । विधायक मेवालाल चौधरी ने एक करोड़ 43 लाख रुपये से असरगंज मुख्य बाजार स्थित सीतादेवी जगमोहन साह बालिका उच्च विद्यालय में बनने वाले भवन निमार्ण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। अध्यक्षता प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार रंजन ने की। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मुखिया द्वारा भवन निर्माण को लेकर काफी समय से अनुरोध किया जा रहा था। जिसको लेकर विधान सभा में इस बिदु को उठाते हुए सरकार से अविलंब राशि के आवंटन की मांग की गई थी। सरकार द्वारा आधार भूत संरचना विभाग बिहार को एक करोड़ 43 लाख रुपये विद्यालय निमार्ण के लिए राशि आवंटित कर दी। भवन निर्माण का टेंडर भी हो गया है। बीडीओ अमित कुमार ने बताया कि विद्यालय के जर्जर भवन के कारण पठन पाठन में काफी कठिनाई होती थी। उक्त भवन के निर्माण से शिक्षण व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त किया जा सकेगा। प्रो. दिलीप कुमार रंजन ने कहा कि उक्त विद्यालय का उद्घाटन 1979 में तत्कालीन मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जी द्वारा किया गया था। इस अवसर पर कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी