धर्म जागरण समिति ने कार सेवकों को किया सम्मानित

मुंगेर । प्रभु राम की जन्म स्थली अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन से संपूर्ण विश्व के हिद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:45 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:45 PM (IST)
धर्म जागरण समिति ने कार सेवकों को किया सम्मानित
धर्म जागरण समिति ने कार सेवकों को किया सम्मानित

मुंगेर । प्रभु राम की जन्म स्थली अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन से संपूर्ण विश्व के हिदू समाज में उत्सवी माहौल देखा जा रहा है। हिदू समाज इस ऐतिहासिक खुशियों को प्रदर्शित करने के लिए मंदिर से लेकर घरों में भजन कीर्तन प्रवचन जैसे कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। जमालपुर के बादल दास ठाकुरबाड़ी केशोपुर परिसर में धर्म जागरण संस्था की ओर से कार्यक्रम का आयोजन कर कार सेवकों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

धर्म जागरण कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत मानता नरसिंह दास ने की। जबकि, संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह निर्मल सिंह ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए निर्मल सिंह ने कहा कि जिस पल का इंतजार हिदू समाज को था, वह पल 500 साल के ऐतिहासिक संघर्ष के बाद सामने आया है। इसलिए इस ऐतिहासिक खुशियों को हर्ष उल्लास के साथ मनाने का अधिकार हिदू समाज का बनता है। इधर कार्यक्रम में धर्म जागरण समिति की ओर से कारसेवक प्रकाशचंद्र गुप्ता, यदुनंदन झा, लाल मोहन गुप्ता, हरिप्रसाद महतो, कांत मनु चौरसिया, प्रमोद सिंह को सम्मानित किया गया। वहीं, कारसेवक भुनेश्वर प्रसाद सिंह, शिवनंदन सिंह, उमेश आजाद, गणेश सहित कई जो इस दुनिया से काल कलवित हो गए, उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हवन कर उन्हें नमन किया गया। कारसेवक प्रकाश चंद्र गुप्ता, यदुनंदन एवं लाल मोहन गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि हिदू समाज ने जो ख्वाब देखा था और जो कसम खाई थी कि सौगंध राम की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे, वह आज साकार हो गया। हिदू समाज के आस्था का केंद्र बने अयोध्या के रामलला मंदिर राष्ट्रीय अस्मिता का दोतक है। इस अवसर पर बसंत राणा, हेमंत कुमार, विक्की आनंद, शंभू शरण, भवेश चौधरी, राजकुमार, अभिषेक, शंकर सिंह, सुमंत, रचित सहित दर्जनों शामिल थे।

chat bot
आपका साथी