जनता के हर दुख दर्द का होगा समाधान : विधायक

मुंगेर । कारखाना गेट नंबर छह पर शनिवार को निजीकरण विरोधी संघर्ष मोर्चा के संयोजक चांद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 09:16 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 09:16 PM (IST)
जनता के हर दुख दर्द का होगा समाधान :  विधायक
जनता के हर दुख दर्द का होगा समाधान : विधायक

मुंगेर । कारखाना गेट नंबर छह पर शनिवार को निजीकरण विरोधी संघर्ष मोर्चा के संयोजक चांदसी पासवान के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक डॉ अजय कुमार सिंह का अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह में उपस्थित यूनियन नेता, सेवानिवृत्त रेलकर्मी, आम जनता के अलावा अप्रेंटिस कर्मियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए जमालपुर विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि जनता का जो दर्द है, उसे हम अच्छी तरह से महसूस कर सकते हैं। बिना दर्द जाने इलाज संभव नहीं है। मैं भी पहले जनता की श्रेणी में था। इसलिए जनता के दुख दर्द का एहसास मुझे है। जनता को मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जिस उम्मीद से आपने मुझे विधानसभा भेजा है, उस पर मैं शतप्रतिशत खड़ा उतरूंगा। कारखाना के विकास एवं एक्ट अप्रेंटिस के नियुक्ति के सवाल को विधानसभा के अलावा लोकसभा में भी इस मुद्दे को उठाया जा सके, इस दिशा में मैं पहल करूंगा। आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद जमालपुर कारखाना निरीक्षण करेंगे। विधायक ने कहा कि जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, बेरोजगारी आदि के सवाल पर बहुत काम किया जाना है। बारी बारी से सभी समस्याओं के समाधान का प्रयास करूंगा। इसके पहले निजीकरण मोर्चा के संयोजक चांदसी पासवान, सह संयोजक युगल किशोर यादव, रविद्र यादवेंडी, नागेश्वर यादव, विवेकानंद यादव, शक्तिधर प्रसाद, शिव लाल रजक, रविद्र कुमार रवि, ऑल इंडिया एक्ट अप्रेंटिस एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदन पासवान, राजद जिला सचिव राजेश रमण उर्फ राजू यादव आदि ने विधायक का स्वागत करते हुए छह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। अभिनंदन समारोह के दौरान शहर के कई युवाओं ने भी विधायक को शिक्षित बेरोजगार के सवालों को विधानसभा में उठाने की अपील की। इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष साईं शंकर, प्रो. राजीव नयन, नेत्री निर्मला देवी, कपिल देव मंडल, चंदा यादव, विनय यादव, नवल किशोर कापरी, युवा राजद नेता बमबम यादव, मुरारी प्रसाद, प्राचार्य देवराज सुमन, ब्रह्मदेव चौरसिया, राज गुप्ता, मुकेश यादव, अशोक भूषण आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी