आज से कूड़े के ढ़ेर पर दिखेगा शहर, घर-घर नहीं होगा उठाव

- मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे नगर के 800 सौ सफाईकर्मी - शहर में प्रतिदिन 60

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 06:54 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 06:54 PM (IST)
आज से कूड़े के ढ़ेर पर दिखेगा शहर, घर-घर नहीं होगा उठाव
आज से कूड़े के ढ़ेर पर दिखेगा शहर, घर-घर नहीं होगा उठाव

- मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे नगर के 800 सौ सफाईकर्मी

- शहर में प्रतिदिन 60 टन कूड़े का होता है उठाव, घरों निकलते है प्रतिदिन 13 टन कचरा - वैकल्पिक व्यवस्था के सवाल पर निगम प्रशासन ने चुप्पी साधी -------------------------- जागरण संवाददाता, मुंगेर : जब आप घरों से निकलें तो रूमाल लेकर ही चलें, क्योंकि कूड़े की बदबू से चलना भी मुश्किल होगा। जी हां, मंगलवार से शहर में हर तरफ कूड़ा और गंदगी ही दिखेगी। दस सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार से नगर निगम के लगभग आठ सौ सफाईकर्मी अनिश्चितकरलीन हड़ताल पर जा रहे हैं। दिलचस्प तो यह है कि शहर को इस नारकीय स्थिति से बचाने के लिए निगम प्रशासन के पास भी कोई भी वैक्लिपक व्यवस्था नहीं है। नगर आयुक्त का पद रिक्त रहने के कारण निगम बोर्ड वितीय पेच के कारण कुछ चाहकर भी कोई हल नहीं निकाल सकता। दरसअल, नगर निगम क्षेत्र के 45 वार्डो में प्रतिदिन लगभग 60 टन कचरे का उठाव होता है, लोगों के घरों से सिर्फ 13 टन कचरे की निकासी होती है। इसके निस्तारण को लेकर जहां 140 सरकारी,320 दैनिक व 350 एनजीओ के मजदूर सहित 810 मजदूर लगे हैं। कूड़े को डंपिग ग्राउंड तक पहुंचाने में 10 ट्रैक्टर, चार डंफर, 10 कूड़ा भान, दो जेसबी, एक छोटा जेसीबी व 123 ठेला से उठाव होता है। ----------------------------- मेयर भी लाचार, कहा-कुछ नहीं कर सकते सफाई के सवाल पर निगम की महापौर रूमा राज ने कहा कि हम चाहकर भी कूछ नहीं कर पाऐंगे, क्योंकि नगर आयुक्त का पद बीते एक माह से रिक्त है। वितीय पेच लगा है। दूसरी ओर सफाई कर्मियों के कोपभाजन का शिकार नहीं होना चाहते हैं। हड़ताल राज्यव्यापी है, इसलिए स्थानीय स्तर पर इसका कोई हल भी नहीं है। वैसे सशक्त स्थायी समिति के साथ यूनियन नेताओं से बात की गई है। उन्होंने राज्यस्तर पर बातचीत कर शीघ्र की इसके निराकरण की बात कही है। ------------------ हड़ताल से पूर्व जूलूस निकालकर किया जोरदार प्रदर्शन सातवां वेतन, सेवांत लाभ, आडटससेर्सिंग पर रोक,दैनिक मजदूरों को नियमित करने सहित दस सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार से हड़ताल पर जा रहे निगम कर्मियों ने सोमवार को जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारी यूनियन के महामंत्री ब्रह्मदेव महतो के नेतृत्व में जुलूस की शुरूआत निगम कार्यालय से की गई। जुबली बेल, गांधी चौक, दीनदयाल चौक राजीव गांधी चौक, एक नबंर ट्रैफिक होकर पुन: नगर निगम में संपन्न हो गई। जुलूस में सफाई मजदूरों ने सरकार कि बिरोध में नारे लगाए और मांग पूरी होने तक अनिश्चत कालीन हड़ताल पर डटे रहने की बात कही। प्रदर्शन में हीरा राउत,कारेलाल यादव,नीरज मल्लिक,शनिचर राउत,राजन राउत,मीरा देवी,लालो देवी,रेणू देवी सहित काफी संख्या में निगम कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी