फर्जी टीटीई-ईएफटी प्रकरण कई आएंगे लपेटे में

संवाद सूत्र जमालपुर (मुंगेर) अंग एक्सप्रेस से पकड़े गए फर्जी टीटीई सौरव कुमार सिंह ने पू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 11:31 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 11:31 PM (IST)
फर्जी टीटीई-ईएफटी प्रकरण कई आएंगे लपेटे में
फर्जी टीटीई-ईएफटी प्रकरण कई आएंगे लपेटे में

संवाद सूत्र, जमालपुर (मुंगेर) : अंग एक्सप्रेस से पकड़े गए फर्जी टीटीई सौरव कुमार सिंह ने पूछताछ में कई चौकानें वाले बात की जानकारी रेल पुलिस दी है। इस पूरे खेल का मास्टर माइंड विजय कुमार सिंह और कथित तौर पर भागलपुर पूछताछ केंद्र में बैठने वाले अमरजीत चौधरी को बताया है। जांच का विषय है कि अमरजीत भागलपुर पूछताछ काउंटर पर रहता था, इसे किसने रखा। उससे पूछताछ केंद्र में ड्यूटी ली जाती थी तो अमरजीत को महीने में पारिश्रमिक का भुगतान कौन करता था। ऐसे कई बातें छनकर सामने आ रही है, जो खुद में उलझकर रह गया है, फिलहाल रेल पुलिस और आरपीएफ पूरे मामले की जांच कर रही है। गिरफ्तार फर्जी टीटीई ने बताया कि अमरजीत ही उसे नकली ईएफटी (एक्सट्रा फेयर टिकट) रशीद उपलब्ध कराता था। संबंधित विभाग की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में है। कई अधिकारी इस पूरे मामले की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग भी कर रहे हैं। आरपीएफ ने गिरफ्तार फर्जी टीटीई मामले में किऊल रेल थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। भागलपुर से बेगूसराय तक छापेमारी रेल पुलिस ने बताया कि गिरोह के सरगना विजय कुमार सिंह व भागलपुर स्टेशन स्थित पूछताछ केन्द्र में कार्यरत अमरजीत चौधरी की गिरफ्तारी को लेकर भागलपुर से लेकर बेगूसराय तक छापेमारी की जा रही है। सरगना और अमरजीत अभी फरार है। जमालपुर जंक्शन के पूछताछ केन्द्र पर भी बाहरी व्यक्ति काम कर रहा जो रात में गलत तरीके से टिकट की जांच करता है। किऊल रेल थानाध्यक्ष कामेश्वर चौधरी ने बताया कि फर्जी टीटीई सौरव की निशानदेही पर कई जगहों छापेमारी की गई हे। जल्द ही फरार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रेल पुलिस पूरी तरह एक्टिव मोड में है। जल्द परिणाम दिखेंगे।

chat bot
आपका साथी