जलेबी दौड में रुशी कुमारी ने मारी बाजी
मुंगेर। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर गुरुवार को सर्वशिक्षा अभियान द्वारा 6-18 वर्ष आयु वर्ग के
मुंगेर। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर गुरुवार को सर्वशिक्षा अभियान द्वारा 6-18 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए जिला स्कूल परिसर में खेल-कूद सह शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन डीईओ दिनेश कुमार चौधरी तथा डीपीओ अजय कुमार झा अनुज ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर जलेबी दौड़, ब्रेल लेखन, चित्रांकन, संगीत, म्यूजिकल चेयर आदि प्रतियोगिता आयोजन किया गया। इन सभी विधाओं में पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक एफ रहमान, डीईओ एवं डीपीओ एसएसए ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर आरडीडीई मु. फैयाजुर रहमान ने कहा कि शारीरिक तथा मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर कृष्ण प्रसाद दास, रंजन कुमार चौधरी, राजेश कुमार झा, वरुण कुमार, अरविद कुमार, कौशल किशोर पाठक, पियूष कुमार, विभूति भूषण ठाकुर, अभिषेक कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
-----------
जलेबी दौड़ में रुशी कुमारी प्रथम, कोमल रानी द्वितीय तथा सुधा कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की। ब्रेल लेखन में राम पुकार प्रथम, कुमार आर्यन द्वितीय तथा आकाश कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला में प्रेम राज प्रथम, रुपम कुमारी द्वितीय तथा सुरज कुमार तृतीय, संगीत में कुमार आर्यन प्रथम, रुची ने द्वितीय तथा सोनाली कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। म्यूजीकल चेयर में साक्षी कुमारी प्रथम, रौशनी कुमारी द्वितीय, सुघांशु कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। सैकरेस दौड़ में मंगल कुमार प्रथम, राजू कुमार द्विमीय, जितेंद्र कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।