प्रभारी कुलपति के निर्देश पर कोशी कालेज जांच करने पहुंची टीम

मुंगेर । मुंगेर विवि की प्रभारी कुलपति प्रो। नीलिमा गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को तीन सदस्यी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 08:30 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 08:30 PM (IST)
प्रभारी कुलपति के निर्देश पर कोशी कालेज जांच करने पहुंची टीम
प्रभारी कुलपति के निर्देश पर कोशी कालेज जांच करने पहुंची टीम

मुंगेर । मुंगेर विवि की प्रभारी कुलपति प्रो। नीलिमा गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को तीन सदस्यीय अधिकारियों की टीम कोशी कालेज में अनशन पर बैठे छात्रों से बात करने गई। छात्र अनूसूचित जाति-जनजाति छात्रावास की जर्जर स्थिति को लेकर कुछ दिनों से अनशन पर बैठे थे। छात्रावास के पुर्ननिर्माण का आश्वासन देने के बाद अनशनकारियों का अनशन तोड़ा। तीन सदस्यीय टीम में शामिल एमयू के डीएसडब्लू डा। अनुप कुमार ने बताया कि कोशी कालेज, खगड़िया में बने अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रावास के पुर्ननिर्माण को लेकर कुछ दिनों से छात्र अनशन पर बैठे थे। जिसकी सूचना मिलने पर शुक्रवार को वे कालेज निरीक्षक डा। भवेशचंद्र पांडेय और प्राक्टर डा। देवराज सुमन के साथ कालेज पहुंचे। जहां तीनों अधिकारियों ने शिक्षकों और छात्रों के साथ अलग-अलग वार्ता की। वहां के स्थानीय गणमान्य लोगों, शिक्षकों और छात्रों के साथ सामूहिक बातचीत हुई। इसमें कालेज के प्रभारी प्राचार्य ने कालेज में बने छात्रावास के पुर्ननिर्माण को लेकर अनापत्तिपत्र देने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद अधिकारियों द्वारा जूस पिलाकर छात्रों का अनशन तोड़वाया गया। ----------------------------- एमयू के चार कालेजों का चयन मुंगेर : भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरा होने का अमृत महोत्सव सभी विभाग अपने तरीका से मना रहा है। इसी कड़ी में न्यू इंडिया @75 कैंपेन के लिए 12 अगस्त से 22 मार्च तक सभी जिलों में तीन चरणों में चलाया जाएगा। जिसके लिए एमयू के चार कालेजों का चयन किया गया है। एमयू के एनएसएस कोआडिनेटर डा। राहुल कुमार को इसके लिए जिला नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि न्यू इंडिया कैंपेंन को लेकर भारत सरकार के राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन व बिहार राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी संयुक्त रूप से 12 अगस्त से 22 मार्च तक राज्य के सभी जिलों में तीन चरणों में कैंपेंन चलाने का निर्णय लिया है। आरडी एंड डीजे कालेज, मुंगेर, आरएस कालेज तारापुर, केएसएस कालेज, लखीसराय तथा आरडी कालेज, शेखपुरा शामिल है। इन महाविद्यालयों में आनलाइन संवाद के माध्यम से जागकता कार्यक्रम चलाया जाना है।

chat bot
आपका साथी