निजीकरण के खिलाफ श्रमिक संगठनों ने निकाला प्रतिवाद मार्च

मुंगेर । सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण के विरोध में बुधवार को मुंगेर रेलवे स्टेशन से विि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 09:42 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:13 AM (IST)
निजीकरण के खिलाफ श्रमिक संगठनों ने निकाला प्रतिवाद मार्च
निजीकरण के खिलाफ श्रमिक संगठनों ने निकाला प्रतिवाद मार्च

मुंगेर । सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण के विरोध में बुधवार को मुंगेर रेलवे स्टेशन से विभिन्न श्रमिक संगठन ने प्रतिवाद मार्च निकाला। प्रतिवाद मार्च में केंद्रीय श्रम संगठन एआईटीयूसी के राज्य अध्यक्ष प्रमोद कुमार, जिला संयोजक एआइयूटीयूसी के पंकज प्रीतम, एआईटीयूसी के जिला महामंत्री रतन लाल मंडल, दिलीप कुमार, सीआईसीयू के जिला संयोजक रामनगीना पासवान, टीयूसीसी से पूरण कुमार मंडल, देवेंद्र शर्मा, एआईसीसीटीयू से सतीश प्रसाद सतीश, एआईआरएफ से वीरेंद्र प्रसाद यादव ने हिस्सा लिया। एआईवाइएफ के जिला सचिव लखन कुमार, उप सचिव मशीउद्दीन, मध्याह्न भोजन कर्मचारी यूनियन जिला संयोजिका विभा कुमारी, बिहार राज्य कंस्ट्रक्शन वर्कर्स यूनियन धर्मेंद्र कुमार, फुटकर विक्रेता संघ से मु. नूर पप्पू, समाजवादी श्रमिक प्रकोष्ठ के मिथिलेश यादव, एक्ट अप्रेंटिस संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन पासवान के नेतृत्व में काफी संख्या में श्रमिकों ने प्रतिवाद मार्च में भाग लिया। इस दौरान श्रमिक नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी उपक्रमों को पूंजीपतियों के हाथों सौंपना चाह रही है। प्रतिवाद मार्च में शामिल लोग निजी करण वापस लो, श्रम कानूनों में संशोधन वापस लो, भारतीय रेलवे को बेचना बंद करो, काम के घंटे आठ के बदले 12 करना बंद करो आदि नारे लगा रहे थे। बाद में श्रमिक संगठनों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा।

chat bot
आपका साथी