एसयूसीआइ ने निकाला प्रतिवाद मार्च

तारापुर । रेल निजीकरण के विरोध में एसयूसीआइ कम्युनिस्ट के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को तार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:37 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 09:37 PM (IST)
एसयूसीआइ ने निकाला प्रतिवाद मार्च
एसयूसीआइ ने निकाला प्रतिवाद मार्च

तारापुर । रेल निजीकरण के विरोध में एसयूसीआइ कम्युनिस्ट के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को तारापुर शहर में प्रतिवाद मार्च निकाल कर रेल मंत्री का पुतला फूंका। रितेश कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने धौनी से प्रतिवाद मार्च निकाला। प्रतिवाद मार्च शहीद स्मारक चौक होते हुए सरकारी बस पड़ाव तक गया। मार्च में शामिल सदस्यों के हाथ में रेल को निजी हाथों में बेचना बंद करो, रेल बजट को आम बजट से अलग करो, जमालपुर रेल कारखाना में डीजल लोको के बदले इलेक्ट्रिक इंजन एएमयू, 175 टन क्रेन का लोड देना होगा जैसे नारे लगे हुए थे। पुतला दहन के बाद आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव कृष्णदेव साह, विक्रम कुमार, दिलखुश कुमार, भरत मंडल, उत्तम दास, सुधीर यादव, रंजीत राम आदि ने कहा कि सभी सरकारी संस्थाओं को एक के बाद एक निजी कंपनियों के हाथों में बेचा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी