मांगों को ले एसयूसीआइ ने निकाला प्रतिवाद मार्च

मुंगेर । सूबे में बाढ़ की विकराल स्थिति एवं अप्रयाप्त राहत एवं बचाव के मुद्दे पर सोमवार को एसयू

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 06:33 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:10 AM (IST)
मांगों को ले एसयूसीआइ ने निकाला प्रतिवाद मार्च
मांगों को ले एसयूसीआइ ने निकाला प्रतिवाद मार्च

मुंगेर । सूबे में बाढ़ की विकराल स्थिति एवं अप्रयाप्त राहत एवं बचाव के मुद्दे पर सोमवार को एसयूसीआइ कम्युनिस्ट के तत्वावधान में प्रतिवाद मार्च निकाला गया। नेतृत्व प्रखंड एसयूसीआइ कमिटी सचिव रंजीत राम, सुधीर यादव, उत्तम दास ने किया। प्रतिवाद मार्च में शामिल एसयूसीआइ कार्यकर्ता चार सूत्री मांगों का तख्ती हाथों में लेकर चल रहे थे। इस अवसर पर जिला एसयूसीआइ सचिव कृष्णदेव साह ने राज्य सरकार की बाढ़ विभीषिका के प्रति बरती जा रही लापरवाही की निदा करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की अवधि में डबल इंजन की सरकार एक से बढ़कर एक जनविरोधी कदम उठा रही है। जबकि राज्य के14 जिला बाढ से प्रभावित है। लाखों लोग घरों में बाढ का पानी घूस आने के कारण बेघर हो गए हैं। 90 प्रतिशत फसल बर्बाद हो गई है। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री एवं डीएम को ऑनलाइन स्मार पत्र भेजा गया है। इस अवसर पर जिला कमिटी सदस्य भरत मंडल, नारायण यादव, संतोष दास, विनोद मंडल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी