आरपीएफ की महिला आरक्षी को जमालपुर में दिया जा रहा व्यवहारिक प्रशिक्षण

मुंगेर । पूर्व रेलवे की नई महिला आरपीएफ सिपाही को लौहनगरी में व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया ज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:08 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:08 PM (IST)
आरपीएफ की महिला आरक्षी को जमालपुर में दिया जा रहा व्यवहारिक प्रशिक्षण
आरपीएफ की महिला आरक्षी को जमालपुर में दिया जा रहा व्यवहारिक प्रशिक्षण

मुंगेर । पूर्व रेलवे की नई महिला आरपीएफ सिपाही को लौहनगरी में व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं, महिला आरक्षी को अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान महिला आरक्षियों को यात्रियों से बातचीत करने का सलीका भी सिखाया जाएगा। इसके अलावा रेलवे सुरक्षा बल के कायदे कानून के बारे में जानकारी दी जाएगी। 10 दिनों तक चलने वाले इस व्यवहारिक प्रशिक्षण में कुल 40 महिला कांस्टेबल को शामिल होना है। पहले फेज में 10 महिला आरक्षियों का प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया गया है। महिला आरक्षी के प्रशिक्षण के बारे में जानकारी देते हुए आरपीएफ यार्ड प्रभारी सुजीत कुमार यादव ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए जमालपुर में फेज वाइज महिला आरक्षियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यार्ड एवं कारखाना में व्यवहारिक प्रशिक्षण के दौरान रेल संपत्ति की सुरक्षा संरक्षा कैसे की जाए एवं ट्रैक यार्ड पेट्रोलिग सहित ट्रेन स्कॉट के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। नए महिला रंगरूटों को प्लेटफार्म पर जहां एएसआई पुलेन्दु कुमार ने प्लेटफार्म पर खड़ी होने वाली ट्रेनों के ठहराव से लेकर परिचालन के दौरान किन-किन बातों पर ध्यान देना चाहिए, इस बारे में उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी